मथुरा का चर्चित जवाहर बाग अब बनेगा पर्यटक स्थल

मथुरा। अब शीघ्र ही जवाहर बाग को पिकनिक स्पाॅट के रूप में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जवाहर बाग में हर्बल पार्क विकसित किया जाएगा। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खानपान की व्यवस्था करने के लिए उच्चस्तरीय फूड कोर्ट खोलने की भी प्लानिंग है। इस संबंध में डीएम मथुरा द्वारा आम जनता के लिए जवाहर बाग में प्रवेश के लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया है।
DM नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को जिला उद्यान समिति की बैठक में निर्देश दिए कि जवाहर बाग को अधिक आकर्षित बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाए।

प्रत्येक कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समय से सम्पन्न किया जाए। उन्होंने जवाहर बाग में हर्बल पार्क अधिक विकसित करने के साथ-साथ अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं के पेड़ लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने जवाहर बाग में बनाए गए ओपन थिएटर में प्राईवेट कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी अनुमति प्रदान की। इससे जवाहर बाग में निजी कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे।

चहल ने निर्देश दिए कि जवाहर बाग में उच्चस्तर का फूडकोर्ट बनाया जाए, जिससे आने वाले पर्यटक जवाहर बाग के साथ-साथ अच्छे फास्टफूड का आनंद ले सकें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद को निर्देश दिये कि एमवीडीए से समन्वय करके यहां पार्किंग स्थल विकसित किया जाए। जिससे आने वाले पर्यटक अपने वाहन को इधर-उधर न खड़ा कर सकें। उन्होंने जवाहर बाग में स्थित तालाब को आकर्षक बनाकर उसमें बच्चों के लिए बोट डलवाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि बच्चे यहां आकर और अधिक आनंद ले सकें।

जिलाधिकारी ने जवाहर बाग में ओपन जिम एवं झूले आदि की देखभाल करने के लिए गार्ड नियुक्त करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि ओपन जिम में टेªनर की भी नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही डीएम चहल ने जवाहर बाग के प्रवेश शुल्क के रूप में 05 रूपया प्रतिदिन प्रति व्यक्ति, 100 रूपए प्रतिमाह, 250 रूपए त्रैमासिक एवं 400 रूपए अर्द्धवार्षिक तथा 600 रूपए प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष लगाने हेतु अपनी अनुमति प्रदान की।

 

【R.J.संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More