कोरोना की दूसरी लहर के चलते 60 हजार से कम मामले हुए दर्ज, जबकि 24 घंटे में 1576 लोगों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों की संख्या कम होने लगी है। पिछले पांच दिनों से देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 70,000 से कम आ रहे हैं। हालांकि जानकारों ने चेतावनी जारी की है कि देश में अक्तूबर तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।

ब्लैक फंगस के अलावा देश में येलो, व्हाइट और अब ग्रीन फंगस के मामले सामनेे आ रहे हैं। बता दें कि कल यानी 21 जून से देशभर में 18+ लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से कम मामले दर्ज हुए। वहीं इसी अवधि में 1576 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

लखनऊ में सभी दुकानें बंद, वीकेंड लॉकडाउन जारी
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में सभी दुकानें बंद दिखीं।

केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को 29.10 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29.10 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.06 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।

मध्यप्रदेश: भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद
मध्यप्रदेश के भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।

केरल: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद
केरल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद दिखीं। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं में छूट है।

ओडिशा की मशहूर प्लेबैक सिंगर की कोविड से हुई मौत
ओडिशा की प्रसिद्ध प्लेबैक गायक टप्पू मिश्रा का कल भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के इलाज के दौरान मौत हो गई।

bभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,10,19,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में रिकवरी रेट 96.27 फीसदी हुई
भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले रिपोर्ट हुईं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.27 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 फीसदी हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।

बीते 24 घंटे में मिले 58,419 नए केस
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 81 दिनों के बाद देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से कम मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 1576 मरीजों की जान गई है। वहीं इसी बीच 87,619 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

दिल्ली: गाजीपुर सब्जी मंडी में जुटी लोगों की भीड़
राजधानी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया।

तेलंगाना: बीते 24 घंटे में सामने आए 1362 नए मामले
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,362 कोविड मामले, 1,813 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई।

दार्जिलिंग: पर्यटन कर्मचारियों को तेजी से लग रहा कोरोना का टीका
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब वहां रहने वाले टूरिज्म कर्मचारियों को अब तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है। हिमालयन हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म डेवलेपमेंट के महासचिव सम्राट सान्याल का कहना है कि इस तरह से पर्यटन बढ़ाया जा सकता है।

महाराष्ट्र: 24 घंटे में सामने आए 8912 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 8,912 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,373 लोग डिस्चार्ज हुए और 257 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

मिजोरम: 24 घंटे में 193 नए मामले आए सामने
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 193 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 16,943 है जिसमें 3,733 सक्रिय मामले, 13,129 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 81 मौतें शामिल हैं।

पंजाब में ग्रीन फंगस का पहला मामला आया सामने
पंजाब में ग्रीन फंगस का पहला कंफर्म मामला सामने आया है। जालंधर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर परमबीर सिंह ने कहा कि मरीज कोविड से ठीक हो गया था और बाद में अब ग्रीन फंगस का इंफेक्शन देखने को मिला है। मरीज को निगरानी में रखा है, हालांकि कहा नहीं जा सकता कि मरीज की स्थिति सामान्य है। इससे पहले भी ग्रीन फंगस का एक मामला सामने आया था लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हुई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More