दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ पीएम मोदी की वार्ता, बैठक में 4 पूर्व डिप्टी सीएम सहित 14 नेता होंगे सम्मिलित

आर जे न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की आज मीटिंग होने वाली है। 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद पीएम मोदी की राज्य के सभी दलों के नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात हो रही है। इस मीटिंग का एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने और उससे पहले परिसीमन कराए जाने को लेकर इसमें बात हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से विधानसभा सीटों के परिसीमन के लिए आयोग का गठन पहले ही किया जा चुका है, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है।

इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बीच श्रीनगर में एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत फैल गई है। फिलहाल इस बैग की जांच के लिए दस्ते को बुलाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई गई मीटिंग के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

PM मोदी की मीटिंग से पहले श्रीनगर में संदिग्ध बैग मिलने से दहशत
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लासजन इलाके में गुरुवार को बाईपास के पास एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत फैल गई। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में लासजन बाईपास के पास सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी को एक संदिग्ध बैग मिला। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को तुरंत बुलाया गया और बैग की सामग्री की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने किसी को भी संदिग्ध बैग के पास आने से रोकने के लिए इलाके को सील कर दिया है।

करीब तीन साल से जम्मू-कश्मीर में है राष्ट्रपति शासन, अब चुनाव प्रक्रिया हो सकती है शुरू
महबूबा मुफ्ती सरकार से 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लिए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के पुनर्गठन और विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद अब सरकार चुनाव प्रक्रिया शुरू कर सकती है। संभव है कि उस पर चर्चा के लिए ही पीएम मोदी की ओर से मीटिंग बुलाई गई है।

पीएम की बुलाई मीटिंग का कोई एजेंडा नहीं, कांग्रेस के तीन नेता होंगे शामिल: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष
दिल्ली: दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का कोई एजेंडा नहीं है। हमें बताया गया है कि यह एक खुली बैठक है। मैं, गुलाम नबी आजाद और तारा चंद इस बैठक में शामिल होंगे: गुलाम अहमद मीर, जम्म-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष

PM की मीटिंग से पहले शुरू हुआ महबूबा का विरोध, जेल में डालने की मांग
पीएम मोदी संग जम्मू-कश्मीर के नेताओं की मीटिंग से पहले जम्मू में शुरू हुआ महबूबा मुफ्ती का विरोध। पाकिस्तान से बातचीत करने वाले बयान का विरोध कर रहे लोग। जेल में डालने की मांग।

श्रीनगर से निकले फारूक अब्दुल्ला, PM मोदी की मीटिंग में होंगे शामिल
जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की मीटिंग में शामिल होंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला। श्रीनगर स्थित घर से दिल्ली के लिए निकले। महबूबा मुफ्ती भी लेंगी बैठक में हिस्सा।

PM की मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे भीम सिंह
जम्मू-कश्मीर के मसले पर पीएम मोदी की मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे भीम सिंह। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हैं अध्यक्ष।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More