कोरोना : डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले आए सामने, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 51,667 नए मामले हुए दर्ज, जबकि 1329 मरीजों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी थमी नहीं है कि जानकारों ने छह से आठ हफ्तों में कोविड की तीसरी लहर के आने की चेतावनी जारी कर दी है। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के मोर्चे पर राहत की खबर है, क्योंकि कोविड के दैनिक संक्रमित मामलों में लगातार गिरावट जारी है।

इसके अलावा देश में अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ गए हैं। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 51,667 नए मामले सामने आए, जबकि 1329 मरीजों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है। इधर डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से तीन सवाल किए हैं।

आज भारतीय जीनोम कंसोर्टिया की साप्ताहिक बैठक
आज भारतीय सार्स-कोव जीनोम कंसोर्टिया की साप्ताहिक बैठक होनी है। इस बैठक में देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के संक्रमण और स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम योगी ने की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30.54 करोड़ वैक्सीन मुहैया कराईं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 30.54 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.50 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे तीन सवाल
डेल्टा प्लस वेरिएंट पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से तीन प्रश्न किए हैं। इसकी जांच और रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही? वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं और पूरी जानकारी कब मिलेगी? तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है।

कोरोना की रिकवरी दर 96.66 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि मौजूदा समय में देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.66 फीसदी हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है।

बीते 24 घंटे में 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,79,48,744 हुआ।

बीते 24 घंटे में 51667 नए मामले मिले, 1329 मौतें
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अभी भी 50 हजार के ऊपर बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 51667 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 1329 मरीजों ने जान गंवा दी है। बीते 24 घंटे में 64527 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

बीते 24 घंटे में 17,35,781 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में 17,35,781 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया और अबतक 39,95,68,448 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है।

महाराष्ट्र के सात जिलों में टीकाकरण और जांच बढ़ाने के निर्देश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य अधिकारियों से राज्य के उन सात जिलों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तुलनात्मक रूप से अधिक सामने आ रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि ऐसे जिलों में जांच और टीकाकरण की संख्या बढ़ाई जाए।

ठाकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधों में ढील देने में जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए और वायरस के प्रसार को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और हिंगोली जिले में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर: दूरदराज पहाड़ी इलाकों में लोगों को दी स्वास्थ्य सुविधाएं
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में के राजौरी जिले के दरहाल ब्लॉक के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं।

उत्तराखंड: बीते 24 घंटे में सामने आए 118 नए केस
उत्तराखंड में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 250 लोग डिस्चार्ज हुए और तीन लोगों की मृत्यु हुई हैं।

मिजोरम: 24 घंटे में सामने आए 224 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 18,859 है जिसमें 4,455 सक्रिय मामले, 14,316 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 88 मौतें शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More