कोरोना का न्यू वेरिएंट डेल्टा प्लस ने अब लोगों में बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में देश में 50040 नए केस हुए दर्ज, जबकि 1258 मरीजों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब भले ही धीमी हो चुकी है लेकिन तीसरी लहर की आशंका के दौरान संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। देश में भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामले 50 हजार से कम हो गए हो लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट ने अब ज्यादा चिंता बढ़ा दी है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि देश में अगस्त से दिसंबर तक 135 करोड़ टीकों की उपलब्धता होने का अनुमान है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर हल्की तेजी देखी गई है।

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे जिम और योगा इंस्टीट्यूट
दिल्ली में कोरोना की पाबंदियों में छूट के चलते कल यानी सोमवार से जिम और योगा इंस्टीट्यूट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। एक जिम मालिक ने बताया कि हमारे हमारे पूरे स्टाफ को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है और हमने मशीन भी छह फीट की दूरी पर रखी हैं।

राज्यों वे केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 1.15 करोड़ खुराकें उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 31.51 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.15 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

कोरोना वायरस: थाईलैंड में बैंकॉक और नौ अन्य प्रांतों में प्रतिबंध लागू
थाईलैंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बैंकॉक और नौ अन्य प्रांतों में रविवार को प्रतिबंध लागू किए गए। बैंकॉक में रेस्त्रां में बैठकर भोजन करने और 20 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, बैंकॉक और नौ अन्य प्रांतों में निर्माण स्थल बंद कर दिए गए हैं और श्रमिकों के क्वार्टर (आवास स्थल) सील कर दिए गए हैं। ये प्रतिबंध 30 दिन लागू रहेंगे।

कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन जारी
कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू है, इस दौरान जरूरी सेवाओं पर छूट है।

राष्ट्रीय रिकवरी रेट 96.75 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.94 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.82 फीसदी  है।

बीते 24 घंटे में 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हुआ।

यूपी: मुरादाबाद में दुकानें बंद
उत्तर प्रदेश राज्य में लागू वीकेंड लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद में दुकानें बंद हैं।

बीते 24 घंटे में 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की माने तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,42,65,101 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजकोट में वैक्सीनेशन केंद्र बंद
गुजरात के राजकोट में कोविशील्ड की उपलब्धता ना होने की वजह से वैक्सीनेशन केंद्र बंद कर दिए गए। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि आज मुझे कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी थी लेकिन यहां वैक्सीन ही नहीं है।

मिजोरम: 24 घंटे में सामने आए 233 नए केस
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 233 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 19,324 है जिसमें 4,370 सक्रिय मामले, 14,863 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 91 मौतें शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More