यूपी : प्रक्रति का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक बार फिर अचानक तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है।

पहला मामला कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा ग्राम पंचायत में अपने बुआ की मौत के बाद दसवीं के कार्यक्रम के समय लगभग 4 बजे तेज चमक और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने सभी को लेकर सीएचसी विंढमगंज पहुंचे, जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरा मामला बभनी थाना क्षेत्र के डूम्भा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।

कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा ग्राम पंचायत में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कृष्णा यादव (55) पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव, शिव कुमार यादव (45) पुत्र हेलाल यादव की मौत हो गई। सुरेश यादव (50) पुत्र तपेश्वर यादव और सुरेश कुशवाहा (60) पुत्र बिरझु कुशवाहा झुलस गए। आनन-फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने चारों लोगों को देख कर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया।

ग्राम प्रधान सुजीत कुमार ने बताया कि विकास खंड चोपन के अंतर्गत कोन थाना क्षेत्र के कुडवा ग्राम पंचायत में अपनी बुआ के निधन के बाद दसवीं के कार्यक्रम में घर के सारे परिजन और सगे संबंधी घाट पर थे कि लगभग 4.30 बजे गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से इधर-उधर भागने के दौरान नीम के पेड़ के नीचे सारे लोग जा छुपे। इसकी वजह से आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More