दिन प्रतिदिन देश में थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 46,148 नए मामले दर्ज, 979 मरीजों ने गँवाई जान

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब हल्की होने लगी है, हालांकि पिछले आठ से दस दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास बने हुए हैं। इसके अलावा देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं और मौजूदा समय में देश के 12 राज्यों में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं। हालांकि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में एक और हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने थोड़ी छूट भी दी है। राज्य में अब 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खुल जाएंगे और हफ्ते के छह दिन बाजार खुलेगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31.69 करोड़ वैक्सीन दी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 31.69 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.15 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

जल्द बाजार में मिलेगी कोरोना की दवा 2डीजी
कोरोना वायरस से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी के व्यावसायिक लॉन्च का एलान हो गया है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने कहा कि कोरोना की स्वदेशी दवा 2डीजी जल्द बाजार में भी मिल सकेगी।

राष्ट्रीय रिकवरी रेट 96.80 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी है।

चेन्नई: पांच जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा
तमिलनाडु में पांच जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि कुछ मामलों में यहां छूट दी गई है। मंदिर में पूजा-अर्चना, मॉल, जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है। वहीं जिलों के भीतर आवाजाही को भी अनुमति मिल गई है।

बीते 24 घंटे में 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More