भट्टा वापस देने से मना करने पर उसे गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस

आर जे न्यूज़

रुड़की के कुमराड़ा गांव में मंगलवार को फायरिंग की घटना की सनसनी फैल गई। आपसी विवाद को लेकर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने भट्टे के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।दोपहर करीब एक बजे भट्टे के स्वामी अजय मलिक निवासी मुजफ्फरनगर पर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने गोली चला दी।

जांच में सामने आया कि उसके पिता की जमीन पर अजय ने भट्टा लगा रखा था। उस भट्टे को अजय मलिक को 16 साल की लीज पर दिया गया था। आरोपी के बेटे भट्टे को वापस लेना चाहते थे। इसी विवाद में अजय के भट्टा वापस देने से मना करने पर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

चार गोली लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भट्टा स्वामी की हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।

पत्नी की हत्या में पति के खिलाफ केस दर्ज 
भगवानपुर में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं, मृतका के पति का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है। छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव दादूबांस निवासी नरेश और उसकी पत्नी गुड्डी रविवार शाम मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। गुस्से में आकर नरेश ने पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया था। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरेश को रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। साथ ही महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि सोमवार को मृतका के पिता रामलाल निवासी ग्राम मझोल, देवबंद की तहरीर पर नरेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की हालत सुधरने पर उसे गिरफ्तार कर हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

पिता को मार दिया था 
पुलिस ने नरेश के बारे में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसने करीब दस साल पूर्व अपने पिता की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर बाहर चल रहा था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More