डेल्टा वैरिएंट के अत्यधिक संक्रामक होने के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया आगाह

आर जे न्यूज़

भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि एक अनुमान के मुताबिक कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामले अब करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही उसने आगाह किया कि आने वाले महीनों में यह बेहद संक्रामक वैरिएंट पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे हावी स्वरूप बन जाएगा।

डब्ल्यूएचओ ने ‘कोविड-19 वीकली एपिडेमियोलॉजिकल अपडेट’ में ताजा आंकड़े साझा करते हुए कहा कि 29 जून 2021 तक ’96 देशों में डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आए और संभव है कि वास्तविक आंकड़े अधिक हों, क्योंकि वायरस के स्वरूप क पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग क्षमताएं भी सीमित हैं। इनमें से अनेक देशों ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट के कारण उनके यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।’

डेल्टा वैरिएंट के अत्यधिक संक्रामक होने के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि इस स्वरूप के अन्य स्वरूपों के मुकाबले अधिक हावी होने और आगामी महीनों में सबसे अधिक प्रभावशाली स्वरूप बन जाने का अंदेशा है। संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए आज के समय में जो कदम उठाए जाते हैं, वे डेल्टा समेत वायरस के अन्य चिंताजनक वैरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी हैं।

पिछले हफ्ते संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ग्रब्रेयेसस ने कहा था कि कोरोना वायरस के अब तक जितने भी स्वरूप की पहचान हुई है, उनमें डेल्टा ‘सबसे अधिक संक्रामक’ है और यह उन लोगों में तेजी से फैल रहा है, जिन्हें कोविड रोधी टीका नहीं लगा है। उन्होंने कहा था कि कुछ देशों ने जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक पाबंदियों में ढील दी है, ऐसे में विश्व में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

हाल के आंकड़ों के मुताबिक, अल्फा स्वरूप के मामले 172 देशों, क्षेत्रों में सामने आए हैं, बीटा स्वरूप के मामले 120 देशों में, गामा स्वरूप के मामले 72 देशों में और डेल्टा स्वरूप के मामले 96 देशों (जिनमें से 11 नए देश हैं) में सामने आए हैं।

बीते कई हफ्तों में यह पहली बार है जब कोविड के सर्वाधिक नए मामले भारत से सामने नहीं आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 21-27 जून के हफ्ते में संक्रमण के सर्वाधिक 5,21,298 नए मामले ब्राजील से सामने आए, इसके बाद 3,51,218 मामले भारत से सामने आए (जो पिछले हफ्ते से 12 फीसदी अधिक है), कोलंबिया में पांच फीसदी वृद्धि के साथ 2,04,132 नए मामले, रूस में 24 फीसदी वृद्धि के साथ 1,034,465 नए मामले और अर्जेंटीना में 11 फीसदी वृद्धि के साथ 1,31,824 नए मामले सामने आए हैं।

दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में 5,73,000 से अधिक नए मामले सामने आए और 13,000 संक्रमितों की मौत हुई, इनमें पिछले हफ्ते के मुकाबले क्रमश: पांच फीसदी और 33 फीसदी की कमी आई है। अपडेट में बताया गया, ‘इस हफ्ते नए मामलों में कुछ कमी आई है, जिसकी वजह है कि भारत में संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं।’

क्षेत्र में सबसे अधिक 9,038 लोगों की मौत भारत में हुई है, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 45 फीसदी कम है। इसमें कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी क्षेत्रों में ऐसे देश हैं जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More