बरही में 60 वर्षीय बुजुर्गों को 3 माह से नहीं मिला राशन वहीं ढीमरखेड़ा में 80 वर्षीय वृद्धा को नहीं मिली आवास बनाने की किश्त

आर जे न्यूज़

कटनी | आंखों में धुंधलापन उम्र का आखिरी पड़ाव फिर भी शासन की योजनाओं का लाभ पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन दूर तक आश दिखाई नहीं देती सिस्टम की लापरवाही के चलते हैंआमजनों को राहत दिलाने के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन लापरवाही के दो बड़े मामले कटनी जिले के बरही नगर परिषद और ढीमरखेड़ा जनपद क्षेत्र में सामने आया। बरही में 60 वर्षीय बुजुर्ग को 6 माह से राशन नहीं मिला, वहीं ढीमरखेड़ा के हरदी गांव में 80 वर्षीय वृद्धा को पीएम आवास स्वीकृत हो जाने के बाद तीन माह बाद भी राशि नहीं मिली।

राशन नहीं मिलने से परेशान

बुजुर्ग ने कहा कोरोना लॉकडाउन में जीना मुश्किल हुआ- बरही नगर परिषद के आदिवासी वार्ड क्रमांक 9 के पूर्व पार्षद 60 वर्षीय बुजुर्ग रज्जु कोल 6 माह से राशन के लिए परेशान है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान राशन नहीं मिलने से ज्यादा परेशानी का सामना पड़ा। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पहले जून माह तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई और बाद में उसे बढ़ाकर नवंबर माह तक कर दी गई है।

इधर, सरकार की इस योजना को लेकर जरूरतमंद गरीब परिवारों का कहना है कि राशन देने की योजना कई बार कागजों तक सीमित होकर रह जाती है। जमीनी हकीकत यह है कि आज भी कई गरीब परिवार राशन के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। पूर्व पार्षद रज्जु कोल ने बताया कि राशन की समस्या को लेकर कई बार बरही नगर परिषद के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, समस्या की जानकारी कलेक्ट्रेट जाकर भी अधिकारियों दिए हैं, फिर भी अब तक राशन उपलब्ध नहीं हो पाया।की बेपरवाही से परेशान दो बुजुर्गों की पीड़ा

पीएम आवास स्वीकृति के तीन माह बाद भी खाते में नहीं आई राशि

ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत हरदी के ग्राम ड़ूड़ी निवासी अस्सी वर्षीय वृद्धा गयाबाई पति वीरसिंह को पीएम आवास स्वीकृति के तीन माह बाद भी पहली किस्त राशि 25 हजार रुपये नहीं मिली। बुधवार को जानकारी लेने बैंक पहुंची तो पता चला कि इनके साथ सूची में जारी अन्य लोगों की दूसरी और तीसरी किस्तें तक मिल चुकी हैं। उम्र के इस पड़ाव में वृद्धा को पहली किस्त के लिए ही चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

इस पर ब्लाक समन्वयक दीपक रहंगडाले द्वारा संबंधित रोजगार सहायक व सचिव से जानकारी लेने की बात कही जा रही है। वहीं रोजगार सहायक सुरेंद्र पटेल का कहना कि राशि जारी होने के लिए सभी प्रकिया पूरी कर लेने के बाद क्यों किश्त जारी नहीं हुई है इस बारे में पता करवाते हैं। पंचायत सचिव राजेश सिंह ने शुक्रवार को ही जनपद जाकर आवास योजना की किस्त भिजवाने की बात कही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More