वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल द्वारा किया गया वृक्षारोपण

आर जे न्यूज़

अंबेडकर नगर। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक टांडा के अंतर्गत ग्राम पैकोलिया में प्रधान राजा सुल्तान पटेल तथा ग्राम सभा वासी के सहयोग से गांव में वृक्षारोपण का काम किया गया। जिसमें पीपल, सागवान, अमरूद, जामुन, निबू, आंवला के लगभग ग्यारह सौ वृक्ष रोपण का काम किया गया।

ग्राम सभा के खाली पड़ी पंचायत की जमीन पर गांव के तालाब पर वृक्षारोपण कार्य हुआ। वृक्षारोपण के उपरांत प्रधान राजा सुल्तान पटेल के द्वारा वृक्ष के महत्व के बारे में गांव वालों को जागरूक भी किया गया। प्रधान के द्वारा बताया गया कि वृक्ष का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है । एक वृक्ष सौ पुत्र समान होता है, वृक्ष से हमें ऑक्सीजन की पूर्ति होती है ,पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष का होना जरूरी है।

तथा गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब हर साल कम से कम प्रति व्यक्ति पांच वृक्ष रोपित करें, जिससे आने वाले समय में हम सभी को शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होती रहे। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान राजा सुल्तान पटेल के साथ रोजगार सेवक निर्मल कुमार, सेक्रेटरी निर्दोष कुमार पूर्व प्रधान अजय कनौजिया व ग्रामवासी अनिल वर्मा ,अभिषेक वर्मा, अमन वर्मा, अशोक यादव, नेबू लाल यादव ,धनीराम यादव, रामउजागिर वर्मा , मंतराम वर्मा आदि लोग इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान कियाl

अंबेडकरनगर से  दिनेश कुमार की रिपोर्ट   

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More