टेलिकॉम इंडस्ट्री महंगी कर सकती हैं सेवाएँ, एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने कर दी यह घोषणा..

एयरटेल आने वाले समय में अपनी सेवाएं महंगी कर सकती है। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर उनकी कंपनी टैरिफ बढ़ाने से परहेज नहीं करेगी |फिलहाल भारत में अधिकतर कंपनियां 600 रुपये में 84 दिन तक रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती हैं। इसके साथ ही हर दिन 100 एसएमएस करने की सुविधा भी मिलती है। सुनील भारती मित्तल ने कहा “टेलीकॉम सेक्टर इस समय जबर्दस्त दबाव में है, मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भारत का डिजिटल सपना बरकरार रहे और देश में कम से कम तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स का अस्तित्व बना रहे। सुनील मित्तल ने वोडाफोन आइडिया के चौथी तिमाही के नतीजे सामने आने के ठीक एक दिन बाद यह बयान दिया है। चौथी तिमाही के नतीजों में वोडाफोन आईडिया को 7,023 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है।

सुनील भारती मित्तल ने कहा कि टेलीकॉम इंडस्ट्री को अब अपने टैरिफ बढ़ाने चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर जरूरत पड़ी तो एयरटेल टैरिफ बढ़ाने में नहीं हिचकिचाएगा। हालांकि टैरिफ को एकतरफा नहीं बढ़ाया जा सकता। पिछले कुछ सालों के परिपेक्ष में उन्होंने कहा कि अगर ये कहा जाए कि टेलीकॉम इंडस्ट्री थोड़ी नहीं, बड़ी मुश्किल में है। यह एक बेहद जबर्दस्त तनाव की स्थिति है।

देश में 3 टेलीकॉम कंपनियां रहना जरूरी

मित्तल ने भारत सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा “मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार, अथॉरिटीज और टेलीकॉम डिपार्टमेंट यह सुनिश्चित करेंगी कि भारत का डिजिटल सपना बरकरार रहे और यह देश में कम से कम तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स का अस्तित्व बना रहे।” OneWeb के वर्चुअल इवेंट के दौरान सुनील मित्तल ने ये सारी बातें कही हैं। OneWeb एक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी है, जिसे Bharti Global और यूके सरकार मैनेज करती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More