रुड़की- आबकारी निरीक्षक को 35 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
आर जे न्यूज़
रूडकी :- शनिवार को विजिलेंस टीम ने आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पवार को पैतीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया I आरोपी के घर से 6.95 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है I
पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस सुरेंद्र सिंह सावंत ने जानकारी देते हुए बताया की रावत एसोसिएटस फर्म का 2018 से पंजीकृत है जिसके नाम से दो देसी शराब की दुकान 2023 तक के लिए संचालित की जा रही है 28 जून 21 को आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पवार ने शिकायतकर्ता को बुलाकर शराब की दुकानों की चेकिंग मे क्लीन चिट देने के नाम पर 50हजार रिश्वत की मांग की थी
जिसमें 35हजार शनिवार को देने थे शिकायतकर्ता ने 30 जून को पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून विजिलेंस टीम को शिकायत कर रिश्वत लेने वाले आरोपी अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस टीम ने रंग लगे नोट दिए शिकायतकर्ता ने आबकारी निरीक्षक रुड़की के कार्यालय जाकर आबकरी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पवार को 35हजार सौंप दिए
यह भी पढ़ें- दरोग़ा पर रिश्वत मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
Comments are closed.