जबलपुर- अधारताल में कचरे के ढेर में मिली एक दिन की बच्ची का एल्गिन में उपचार

आर जे न्यूज़ 

अधारताल थानान्तर्ग अधारताल तालाब के पास 1 जुलाई की सुबह कचरे के ढेर में मिली महज एक दिन की बच्ची को अधारताल थाने की पुलिस ने तत्तकाल एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया था जहा बच्ची के शरीर मे चींटियां लग गयी थी,,वही एल्गिन अस्पातल में तत्तकाल बच्ची का इलाज शुरू किया गया जहा बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ्य हालात में एल्गिन अस्पातल में है,

वही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा एल्गिन अस्पताल में पहुँचकर बच्ची के लिए कपड़े एवँ खिलौने ले जाकर अस्पताल में भेंट किये गए साथ ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बच्ची का नामकरण भी किया,,बरहाल बच्ची एल्गिन अस्पताल की देखरेख में बिल्कुल स्वस्थ है,,

जहा बच्ची को लेकर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग के संजय मिश्रा ने बताया कि अधारताल थाना पुलिस द्वारा एक दिन की बच्ची को लाकर एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था,,जहा महज एक दिन की बच्ची के शरीर मे चींटियां लगी हुई थी वही बच्ची का तत्तकाल उपचार किया गया जहा अब बच्ची 3 दिन की हो गयी है जो पुर्णतः स्वस्थ है,,साथ ही बच्ची को माँ का दूध मिल सके उसके लिए एल्गिन में भर्ती प्रसूता बच्ची के लिए स्वयं दूध उप्लपद्ध करा रही है,,

यह भी पढ़ें : रुड़की- आबकारी निरीक्षक को 35 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

वही जैसे ही शहर में ये खबर फैली की एक मासूम बच्ची एल्गिन अस्पताल में लाई गई है जिसे किसी के द्वारा कचरे के ढेर में फेख दिया गया था,जिसको लेकर जबलपुर शहर के कई लोगो के फ़ोन आ रहे है कुछ परिवार सीधे अस्पताल आ रहे है जो मासूम को गोद लेना चाहते है,,संजय मिश्रा ने कहा कि वह सभी को बताना चाहते है कि बच्ची को मातृ छाया में भेझा जायेगा जहा से गोद लेने की प्रक्रिया होती है वही पहले से कई आवेदन लगे होते है जो लोग बच्ची को गोद लेना चाहते है वह मातृ छाया में संपर्क कर सकते है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More