पुलिस की बर्बरता के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन

राजस्थान |बजरंग दल बाड़मेर के जिला संयोजक विजय सिंह तारातरा पर पुलिसकर्मियों द्वारा दो दिवस पूर्व हुए अनेतिक मारपीट के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया । विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष किशोर भार्गव ने बताया कि 1 जून की रात्रि विजय सिंह तारातरा अपने स्टडी रूम बाड़मेर से अपने घर रावली ढाणी जा रहे थे जिस दौरान महावीर सर्किल पर बाड़मेर कोतवाली में कार्यरत ASI छगनलाल व 2 अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बिना किसी कारण व अपराध के विजय सिंह को गाली गलोच करते हुए थपड़, लातें व डंडे से बुरी तरह पिटा गया ।

जिसके सम्बन्ध में 2 जुलाई को ASP को प्रार्थनापत्र पेश कर कार्यवाही की मांग की गई किन्तु इस प्रकरण में दोषी पुलिसकर्मियों के विरोध कोई कार्यवाही नही हुई और ना ही दोषियों व प्रार्थी की मेडिकल जांच हुई ।

जिससे विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल , एबीवीपी सहित सभी संगठन के कार्यकर्ताओ मे रोष है । वर्तमान में कोरोना काल में पुलिस की छवि किसी भगवान से कम नहीं है उसी छवि को बनाए रखने हेतु उक्त पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे अन्यथा विश्व हिन्दू परिषद, मातृ शक्ति , एबीवीपी , बजरंग दल द्वारा धरणा व उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी ।

यह भी पढ़ें- दिल्ली स्थित शक्ति भोग फूड्स लिमिटिड के अध्यक्ष गिरफ्तार

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष ताराचंद चोपड़ा, जिला मंत्री स्वरूपसिंह भदरू, नगर सहमंत्री हुक्मीचंद खत्री, एबीवीपी प्रांत सह मंत्री भोम सिंह सुंदरा , बजरंग दल नगर संयोजक हितेश जांगिड़, प्रदीप खिंची, प्रांत उपाध्यक्ष सुखदेव बजरंगी, एबीवीपी जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश, ,रमेश सिंह इंदा, आनंद पुरोहित ,झुंझार सिंह परमार,तन सिंह महाबार, राजू चौधरी, नेपाल सिंह , महेंद्र सिंह भदरू,कुंदन सिंह राजपुरोहित,दीपक डगला,विजय शर्मा,दीपक चावला , खेतपुरी, मनोज महेश्वरी, नेपाल सिंह , ओ पी गोड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More