कांवड यात्रा निकालने को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान
आर जे न्यूज़
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सावन माह में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया है कि वह पड़ोसी राज्यों बिहार और उत्तराखंड सरकार से बातचीत करके गाइडलाइन जारी करने के लिए कहा है।
उत्तराखंड सरकार ने लगाई रोक
कोविड 19 संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड यात्रा पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है।
पिछले ही दिनों उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसका आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड में हाल ही में हुए कुंभ मेले को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसी से सबक लेते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा पर एहतियात रोक लगा दी है।
संवाददाता -अखिलेश दुबे
यह भी पढ़ें – झारखण्ड के नए राज्यपाल होंगे रमेश बैस, द्रौपदी मुर्मू की लेंगे जगह
Comments are closed.