कानपुर देहात में नशे की हालत में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला
आर जे न्यूज़
बिग ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर देहात : मिंडाकुंआ रूरा मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ़्तार देखने को मिला जहां ओमनी चालक ने स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर मारी बताया जाता है की ओमनी चालक नशे की हालत में था और उसने डा. प्रवीन कुशवाहा गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी
डा. प्रवीन कुशवाहा अपनी गाड़ी से रसूलाबाद तहसील से अपने घर रूरा वापस आ रहे थे डा. प्रवीन कुशवाहा रूरा कस्बा के साईनाथ हॉस्पिटल में डॉक्टर है जिसमे डा. प्रवीन कुशवाहा की पूरी फैमिली के साथ थे तभी मिंडाकुंआ के पास ओमनी चालक ने टक्कर मार दी
जिसके चलते डा. प्रवीन कुशवाहा के व फैमिली के कोई चोट नहीं आई और ओमनी में बैठे लोगों के चोट आ गई घायलों रिजर्व गाड़ी से नजदीकी स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया है
संवाददाता -पुष्पेन्द्र (कानपूर)
Comments are closed.