मार्निंग वाक के दौरान सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
आर जे न्यूज़
#शाहजहांपुर_अल्हागंज#
मंगलवार की सुबह अल्हागंज – जलालाबाद हाईवे पर मॉर्निंग बाक के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे कस्बे के ही मोहल्ला अंधुई निवासी होमगार्ड राजकिशोर शुक्ला की पत्नी सुनीता शुक्ला (45) तथा झुन्ना सिंह की विवाहित पुत्री उर्मिला उर्फ विशाल (23) घर से मार्निंग वाक के लिए निकली थी l जब दोनों हाईवे के पास स्वामी विवेकानंद इन्टर कॉलेज रोड़ के पास जिम के सामने पहुंची तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनके टक्कर मार दी l टक्कर इतनी तेज लगी कि सुनीता शुक्ला सड़क के किनारे फुटपाथ पर जाकर गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई l जबकि उर्मिला भी चपेट में आ गई l जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई थीं।
घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल तथा मृतका को एंबुलेंस में लिटाकर जिला अस्पताल ले गई। इलाज के दौरान उर्मिला की हालत ज्यादा चिंता जनक होने की वजह से उसे बरेली अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया l लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
उर्मिला की एक बर्ष पूर्व ही नयागांव थाना राजेपुर निवासी अनुरुप के साथ शादी हुई थी।
जबकि दूसरी सुनीता शुक्ला के तीन पुत्र तथा एक पुत्री है। उनके पति राज किशोर शुक्ला अल्हागंज थाने में ही होमगार्ड के पद पर तैनात हैं।
-
फाइल फोटो–सुनीता शुक्ला तथा उर्मिला उर्फ विशाल
संवाददाता-अमित सिंह
Comments are closed.