एसबीआई में आ गए रिक्त-पद, ग्रेजुएट के लिए 6 हजार से ज्यादा पद

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 जुलाई 2021 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है। इस प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 6100 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश में 875 पद हैं। जबकि, आंध्र प्रदेश में 100 पद, कर्नाटक में 200 पद, मध्यप्रदेश में 75 पद,

छत्तीसगढ़ में 75 पद, पश्चिम बंगाल में 715 पद, पंजाब में 365 पद, राजस्थान में 650 पद, गुजरात में 800 पद, असम में 250 पद, तेलंगाना में 125 पद, महाराष्ट्र में 375 पद हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा के टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 6 जुलाई से 26 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

विष्णुकांत शर्मा वरिष्ठ संवाददाता आगरा

यह भी पढ़ें – असम में 5.3 तीव्रता से आया भूकम्प, आसपास के इलाके भी प्रभावित

यह भी पढ़ें – मार्निंग वाक के दौरान सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More