पहले था दुआ सलाम जीते तो हो गया गुमान

आर जे न्यूज़ 

बलरामपुर जिले के लगभग 70% इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में नए चेहरे जीत कर सामने आए हैं जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं जो ग्राम प्रधान पद जीतकर आई लेकिन जहां आज के 3 महीने पहले जो बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों में थी शायद वह आज नहीं है उन्हें लगता है आई एस आई परीक्षा उत्तीर्ण कर डीएम की कुर्सी मिल गई है

देखने में यहां तक आया है कि कहीं कोई प्रधान पति रोजगार सेवक को हटाने के लिए डीएम तक जाता है तो कहीं कोटेदार की दुकान को अपने पैरों की जूती समझने लगे हालांकि कुछ महीने पहले यही प्रधान प्रतिनिधि लोगों से दुआ सलाम करते हुए दिखाई देते थे

लोगों की मदद मैं सबसे आगे रहते थे लेकिन चुनाव जीत से ही लोग इन्हें अच्छे या फिर दिखाई नहीं देते प्रतिनिधि सोचते हैं कि जनता खुद इन्हें सलाम करें लेकिन यह सब भूल गए कि जिस दिन से इनका कार्यकाल शुरु हुआ है उसी दिन से इनकी प्रधानी घटने लगी समय और समझदार सपोर्ट करें या फिर ना करें या तो वक्त बताएगा

लेकिन जिले के तमाम ऐसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैं जिनका लहंगा काफी गर्म वह हरारत भरा है नाम ना छापने की शर्त पर कुछ ग्राम सभा के लोगों ने बताया इस बार इन्हें इसलिए विजई बनाया गया है की यह ग्राम रोजगार सेवक को हटवा देंगे उन्हें यह नहीं पता कि ग्राम प्रधान जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि है जबकि ग्राम रोजगार सेवक सरकार द्वारा सिलेक्शन के आधार पर संविदा कर्मचारी है जो कि सरकार के मनसा अनुरूप है जनता द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं है

यह बात शायद प्रधान प्रतिनिधि नहीं जानते अगर जानते भी हैं तो मानते नहीं मां ने भी कैसे नई-नई कुर्सी जो है कुछ ना कुछ मिजाज गरम तो रखना ही पड़ता है लेकिन इन्हें शायद यह नहीं पता लकड़ी जल कोयला भई कोयला जल भई राख मैं पापी ऐसा जला कोयला भया ना राख

संवाददाता-संतोष कुमार बलरामपुर

यह भी पढ़ें : एसबीआई में आ गए रिक्त-पद, ग्रेजुएट के लिए 6 हजार से ज्यादा पद

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More