मोदी कबिनेट में नहीं मिली संजय निषाद को जगह, दिए भड़के बयान

आर जे न्यूज़ 

कैबिनेट विस्तार हो गया है। इसमें यूपी से सात सांसदों को मंत्री बनाया गया है पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे और संतकबीरनगर से सांसद प्रवीण को मंत्री नहीं बनाया गया। इस पर संजय ने नाराजगी जताई है।

कहा कि पहले से ही निषाद समाज भाजपा से कटा-कटा नजर आ रहा है और अगर BJP अपनी गलती नहीं सुधारती है तो इसकी कीमत उसे 2022 के विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि अभी तो हम साथ हैं लेकिन अगर भाजपा ऐसे ही की अनदेखी करती है तो आने वाले समय में हम अपनी रणनीति पर फिर से विचार करेंगे।

हमारी मांग है कि आगामी चुनाव में भाजपा की तरफ से मुझे उप मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए।

संजय ने दावा किया था कि यूपी की 144 से अधिक विधानसभा की सीटों पर जाति व उनकी अन्य उपजातियों का दबदबा है। यही जाति भाजपा को विजय दिलाती हैं। संजय ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और अपनी मांगें रखी थी।

यह भी पढ़ें – केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कसावट या तुष्टिकरण की कवायद

 

यह भी पढ़ें -उन्नाव सीओ आपत्तिजनक स्थिति में होटल के अंदर मिले महिला सिपाही संग, रंगरलियों में पड़ा खलल

 

यह भी पढ़ें – पैट्रोल ओर डीजल के बाद सीएनजी व पीएनजी की भी कीमते बढ़ी, फट रही है जनता की जेब

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More