बैलगाडी लेकर हाईवे पर पहुंचे किसान जताया विरोध प्रदर्शन
आर जे न्यूज़ –
-
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश भर में किसान जता रहे थे विरोध ।
-
डीजल ,पैट्रोल ,गैस पर बढती महंगाई को लेकर किसान कर रहे थे बिरोध प्रदर्शन ।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के किसानों ने बढती महंगाई को लेकर तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बिरोध प्रदर्शन किया । जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह के नेत्तृत्व में कस्बा बस स्टैंड धनारी पर बैलगाड़ीयों के काफिले के साथ मार्च निकाला गया । लगतार बढती महंगाई को लेकर किसानों में आक्रोश है ।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के बैनर तले कस्बा बस स्टैंड धनारी पर राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बैलगाड़ियों का मार्च निकाला । आगरा मुरादाबाद हाईवे पर भागनगर गांव से एकत्रित होकर किसानों का काफिल शांतिपूर्ण ढंग से कस्बा बस स्टैंड धनारी पर पहुंचा ।
जहां थाना गेट से वापिस होते हुये किसानों का काफिला भागनगर गांव पर आकर रुका । इस मौके पर बोलते हुये राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपालसिंह यादव ने कहा कि तीन क्रषि कानूनों व एम एस पी पर गांरटी कानून को लेकर लगातार किसान दिल्ली पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने गुरुवार को कस्बा बस स्टैंड धनारी पर बैलगाड़ी मार्च निकाला ।
कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां लोगों को जीवन यापन करने के लिये संघर्ष करना पड रहा है । ऐसे में लगातार डीजल, पैट्रोल, गैस के मूल्य में लगातार बढोतरी की जा रही है । डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं बढती महंगाई ने किसानों के खेत में फसल पर आने बाली लागत के मूल्य में बेहतहाशा बढोतरी की है । यदि सरकार इस बढती महंगाई पर अंकुश नहीं लगायेगी तो जल्द बढा आन्दोलन किया जायेगा ।
प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रकाशवीर ने कहा कि मशीनी युग में जहां डीजल, पैट्रोल , बिजली किसानों के लिये बेहद जरुरी हो गई है । ऐसे में लगातार मूल्यों में बढोतरी से फसल की लागत मूल्य में बढोतरी हुई है । मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी है । गैस के मूल्य लगातार आसमान छू रहे हैं । जिसकी बजह से रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड चुका है ।
सरकार बढती महंगाई को रोकने में असफल साबित हुयी है । यदि ऐसा ही चलता रहा तो मशीनों का बहिष्कार करना किसानों की मजबूरी होगी । इस दौरान राजवीर सिंह ,ज्ञानेन्द्र यादव एडवोके ,मोरध्वज यादव ,ओमंकार सिंह , रामरहीश ,जाकिर हुसैन, राजेश यादव ,निजाम ठेकेदार ,अमरसिंह यादव ,राजेन्द्र सिंह यादव , मनवीर सिंह यादव , नेकपाल सिंह ,हरपाल सिंह ,सत्यराम ,किषनलाल ,रमेश यादव , खुशीराम यादव ,दुष्यंत यादव आदि मौजूद रहे ।
संवाददाता संभल सत्यवीर यादव
और
संवाददाता धनारी /गुन्नौर
यह भी पढ़ें -नामांकन के दौरान गोलियां और हथगोले चलने से भीड़ में मची भगदड़, 3 घायल
यह भी पढ़ें -मोदी कबिनेट में नहीं मिली संजय निषाद को जगह, दिए भड़के बयान
Comments are closed.