19 साल की लड़की का अपरहण कर किया गैंगरेप, 164 के बयान दर्ज

आर जे न्यूज़ राजस्थान 

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक बार फिर बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के एमआईए थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय लड़की का अपहरण कर 7 लोगों तीन अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया है। इस दरिंदगी के बाद आरोपी बेहोशी की हलात में लड़की को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने गैंगरेप मामला दर्ज कर मामले की जांच डीएसपी दक्षिण ओमप्रकाश मीणा को सौंपी गई है।

पुलिस की ओर से पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद अब 164 के बयान दर्ज करवाये जा रहे हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अलवर के एमआईए थाने में 19 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के भाई ने 5 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे उसकी बहन घर के बाहर गाय बांधने गई थी। वहां ताहिर पुत्र अली मोहम्मद, सद्दाम और साजिद बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान वह तीनों युवक उसकी बहन को मुंह दबाकर जबरन उठाकर ताहिर के घर ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार इसके बाद आरोपी उसकी बहन को बोलेरो में पटककर सांखला गांव ले गए। वहां ताहिर का दोस्त वसीम पुत्र उमरदीन और परवेज पुत्र ममरेज ने दोनों उसकी बहन के साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी वहां से फिर दिवाकरी गांव में लेकर गए तथा वहां चतर कुम्हार, अरबान खान ने भी सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद देर रात आरोपी उसकी बहन को ईंट भट्टे के पास पटक गए।

संवाददाता – ललित 

ये भी पढ़ें -एटा : नामांकन के दौरान पत्रकारों पर जानलेबा हमला, आजतक व समाचार भारत केपत्रकार हुए घायल

ये भी पढ़ें – डीजे पर पसंदीदा गाना न बजाने पर बारातियों की आई शामत, एक की मौत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More