कोविड वैक्सीनेशन में दुनिया में सबसे आगे भारत

आर जे न्यूज़ जबलपुर 

  • नर्मदा मंडल में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी नर्मदा मंडल जबलपुर द्वारा ”कोविड 19 की चुनौतियों से लडता भारत” संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  शोभना बिलैया ने कहा कोरोनाकाल में आने बाली चुनौतियों का सामना करने एवं उसे मात देने हेतु हमारा देश किस तरह लड़ रहा है ।

शोभना बिलैया ने कहा कि कोविड 19 को हराने पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें सबसे तीव्र वैक्सीनेशन हमारे देश में हो रहा है और यह सब सम्भव हमारे प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की दूरदृष्टि सोच की वजह से संभव हो पा रहा है। 135 करोड़ आबादी के इस देश मे जहाँ सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध हो रही है वही कोविड के अगले संभावित दौर से बचने के लिए आवश्यक संसाधन भी जुटाए जा रहे है।

मंडल अध्यक्ष  कौशल सूरी ने कहा कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी मंडलो में इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज नर्मदा मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संगोष्ठी सम्पन्न हुई।

इस दौरान राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, रजनीश यादव, अंजू भार्गव, मलती चौधरी, गोकुल केशरवानी, लवलीन आनंद, काके आनंद,निर्मल चौपड़ा, कार्यक्रम प्रभारी सुनील शर्मा, रविन्द्र झरिया, शरद गुप्ता, अनीस आशीष साहू, दीपक यादव, तुलसी दुबे, जय चक्रवर्ती, गुड्डू अवस्थी, संजू बर्मन, विवेक यादव, हीरा भाट, शिवा चौधरी, पीयूष समदड़िया, कपिल चौरसिया, भगवानदीन यादव, रमाकांत मिश्रा, वीरेंद्र पटेल, यशोदा चौधरी, सविता यादव, मीना ठाकुर, आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – शिव मंदिर के महंत की जघन्य हत्या से सनसनी, 2 घंटे में ही हत्‍यारोपी गिरफ्तार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More