पुलिस गिरफ्त में फंसे पांच शातिर बदमाशों का खुलासा करते एसपी।

 

  • एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपयों की निकासी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

0 52 एटीएम डेबिट कार्ड, 6 मोबाइल, 71 हजार 340 नकद, एक कार को किया बरामद
उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा. यशीवर सिंह ने शुक्रवार को लंबे समय से एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपयों की निकासी करने वाले पांच शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी पर खुलासा करते हुये बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 52 एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बैंकों के, 6 मोबाइल फोन, 71 हजार 340 रुपए की नकदी व एक वेन्यू कार नंबर यूपी 78 जीबी 9958 को बरामद किया।

एसपी ने बताया कि कोतवाली कालपी पुलिस व साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 193/21 धारा 420 भादवि व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट से संबंधित मामले में शातिर बदमाशों की तलाश में थी जो विभिन्न सरकारी योजनाओं का झांसा देकर बैंक खाताधारकों से साइबर ठगी करने वाले दो शातिरों को मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में दर्ज अभियोग में मुखिया जितेंद्र कुमार पुत्र प्रेमनारायण की तलाशी थी।

पुलिस ने जितेंद्र कुमार पुत्र रामबाबू निवासी मोहल्ला मोहम्मद नगर कस्बा सिकन्दरा कानपुर देहात, अनुज सेठ पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना रामपुर जनप जौनपुर, लोकेंद्र पुत्र भानूप्रताप निवसी अन्दावा थाना बकेबर जनपद इटावा, सुमित उर्फ मैयादीन पुत्र छोटे निवासी मैनूपुर कोतवाली कालपी के साथ ही जितेंद्र पुत्र प्रेमनारायण निववासी 206 डी 63 संजीव नगर-1 बीएसडी विद्या मंदिर के पास थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 52 एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बैंकों के, 6 मोबाइल फोन, 71 हजार 340 रुपए की नकदी व एक वेन्यू कार नंबर यूपी 78 जीबी 9958 को बरामद किया।

पकड़े गये शातिर बदमाशों ने बताया कि वह विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से धन की निकासी कर धोखाधड़ी करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खाताधारकों को बहला फुसलाकर व विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ का लालच देकर उनके एटीएम कार्ड व पासबुक प्राप्त कर ओएलएक्स पर क्रय विक्रय करके गूगल पर अपना मोबाइल नंबर विभिन्न एजेंसियों के कस्टमर केयर के नाम से अंकित कर ऐसे लोगों के भी एटीएम कार्डों से रुपयों की निकासी व पैसा ट्रांसफर करवा लेते है।

शातिर दिमाग बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक उमाकांत ओझा कालपी, उप निरीक्षक आलोक पाल, उप निरीक्षक रामप्रकाश प्रभारी साइबर सेल, सिपाही आलोक यादव साइबर सेल, सुशांत मिश्रा साइबर सेल, अमित कुमार, अरविंद व घनश्याम मिश्रा कालपी कोतवाली के शामिल रहे।

फोटो परिचय—

समवाददाता पंकज , जलोन

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More