वाराणसी : बदमाशों ने सरेराह प्लम्बर पर बारसाई गोलियां, मौत

वाराणसी के केराकतपुर गांव में मंगलवार की सुबह सरेराह कन्हैया प्रजापति (33) को बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गाेली मार कर हत्या कर दी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन से चंद घंटे पहले हुई घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने केराकतपुर गांव में वाराणसी-भदोही मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके साथ ही सभी पुलिस और प्रशासन विराेधी नारेबाजी करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान राहगीरों से बदसलूकी भी की गई। लोहता थाने की पुलिस सभी को समझाबुझाकर शांत कराने में जुटी हुई है।

बाइक से मजदूर को लेकर जा रहा था काम पर

लोहता थाना अंतर्गत केराकतपुर गांव निवासी कन्हैया प्लंबर का काम करता है। उसके चाचा रामकरण प्रजापति के अनुसार वह घर से बाइक से अपने एक मजदूर इलियास के साथ काम पर निकला था। गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के समीप ही पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोंक कर उसके सिर और पेट में गोली मार दी।

जमीन पर गिरे खून से लथपथ कन्हैया को लेकर सभी लोग बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भागे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रामकरण ने बताया कि तकरीबन 6 माह पहले कन्हैया का लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वहीं, वारदात से भयभीत कन्हैया की बाइक पर बैठा इलियास घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस को घटनास्थल से .32 बोर के असलहे के 3 खोखे मिले हैं।

पत्नी हुई बेसुध, ग्रामीणों से पूछताछ कर रही पुलिस

2 बच्चों के पिता कन्हैया की मौत की जानकारी पाकर उसकी पत्नी माया प्रजापति की हालत बेसुधों जैसी थी। वह बार-बार पति का चेहरा दिखाने की जिद पर अड़ी हुई थी। धर, घटना की सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस केराकतपुर गांव पहुंची तो घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई। लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से पता लगाया जा रहा है कि बदमाशों का हुलिया कैसा था और वह फायरिंग के बाद किधर भागे हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More