ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते बच्चों ने किया ऐसा कारनामा जिसे जानकर पुलिस के साथ-साथ अभिभावक भी रह गए हैरान

ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते बच्चों ने ऐसा कारनामा कर डाला कि पुलिस के साथ-साथ अभिभावक भी हैरान हैं। बच्चों ने गेम खेलते-खेलते करीब 11.25 लाख रुपये के हथियार खरीद लिए। इतना ही नहीं करीब एक लाख रुपये के ऑनलाइन 5जी मोबाइल भी खरीदे। खाता खाली होने के बाद अभिभावकों के पैरों तले जमीन खिसक गई। झांसी में साइबर थाने में शिकायत के बाद बच्चों के कारनामे सुनकर परिजन हैरत में आ गए। यह तीनों मामले ललितपुर के साथ झांसी व जालौन में सामने आए हैं। साइबर थाने ने अपने स्तर से जांच भी शुरू कर दी है।

हालांकि, बच्चों के नाम सामने आने के बाद परिजन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। अब शिकायती पत्र के आधार पर साइबर थाना पुलिस की जांच जारी है। साइबर थाना पुलिस की जांच में पता चला है कि ऑनलाइन खरीदारी के बाद बच्चे बैंक से आने वाले मेसेज डिलीट कर देते थे। बच्चे के माता-पिता ने जब खाते की स्टेटमेंट निकाले तो उनके होश उड़ गए। वह मेसेज की तरफ भी ध्यान नहीं देते थे जिस कारण बच्चे लगातार खरीदारी करते रहे। ऐसे में अभिभावकों की अनदेखी ज्यादा सामने आई है।

केस एक

ललितपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक ठेकेदार ने पुत्र ने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया। इसका चस्का ऐसा लगा कि उसने स्टेज पार करते-करते गेम में उपयोग किए जाने वाले हथियार व 5जी मोबाइल खरीदे। पिता के खाते से उसने करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। कुछ दिन बाद खाते की जानकारी करने पर रकम गायब मिलने पर पिता घबरा गए। बैंक से शिकायत के बाद उन्होंने झांसी जाकर साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

केस दो
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र निवासी हेमा  के भतीजे ने भी इस तरह का कारनामा किया। उसने भी ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते-खेलते 7.55 लाख रुपये के हथियार के साथ एक 5जी का मोबाइल खरीद डाला। खाता खाली होने की जानकारी मिलने पर बुआ घबरा गईं। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। पता चला कि उसने एक नहीं दर्जनों गेम के हथियार खरीदकर अपनी पर्सनल आईडी भी बना ली।

केस तीन
जालौन क्षेत्र निवासी रामलखन के पुत्र ने भी दो लाख की खरीदारी कर ली। वह भी खाते से रकम गायब देखकर घबरा गए। साइबर थाना पुलिस की जांच के बाद बच्चों के कारनामे देखकर परिजन हैरान हैं। जांच के दौरान जो ऑनलाइन 5जी मोबाइल बच्चों ने खरीदे थे उसमें दो मोबाइलों को साइबर थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से वार्ता के बाद वापस करा दिए।

डायमंड स्टेज खाली करा रही खाते, ऐसे लगता है ऑनलाइन गेम में शुल्क 

वर्तमान में बच्चे फ्री फायर नामक गेम खेल रहे हैं। गेम खेलते हुए बच्चे इस कदर डूब जाते हैं कि वह गेम में आगे बढ़ऩे के लिए खेल मे दर्शाए दिशा-निर्देश के अनुसार डायमंड ड्रेसेज आदि की खरीद करते हैं, जिनकी कीमत तीन हजार, पांच हजार आदि होती है। इन सबके लिए वह चोरी छिपे अपने मां-बाप के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

पुलिस ने बच्चों से ऑनलाइन गेम खेलने की बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कई गेम ऐसे हैं, जिन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करने से पहले  शुल्क जमा करना पड़ता है। इस गेम में एक या दो स्टेज फ्री हैं। अगली स्टेज खेलने के लिए पैसा जमा करना पड़ता है। जैसे गन, बंदूक, तोप और कारतूस खरीदने के लिए शुल्क जमा करना पड़ता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More