खबर का असर : हादसों को दावत देती, जोख़िम भरी नाली से मिली जनता को निजात

आर जे न्यूज 

लटेरी:-नगर परिषद कार्यलय के पीछे वाली गली डॉ.ख़लील उर्ररहमान मेडिकल के सामने बनी नाली से कई लोगो, राहगीरों, वहान चालको को नाला में तब्दील हुई नाली से ढाई माह बाद आज निज़ात मिल गई है.! हमारे नगर वासी और आने जाने वाले बाइक सवार किसी बड़ी दुर्घटना के भागी न बन जाए इसलिए राष्ट्रीय जजमेंट टीम ने प्रशासन का ध्यान इस समस्या की तरफ आकर्षित करने हेतु इस खबर को प्रकाशित किया था |

The effect of the news: The people used to feast on accidents, the public got relief from the risky drain
                               हादसों को दावत देता नाला

राष्ट्रीय जजमेंट अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका के सी.एम.ओ और इंजिनियर ने मामले को संज्ञान मे लिया और सतर्कता बरतते हुए समस्या का निस्तारण किया | नाली के अंदर पाईप डालकर ऊपर से प्लेन रोड बनवा कर परेशान राहगीरों व क्षेत्रवासियों को समस्या से निजात दिलाई | अधिकारियों की सतर्कता से खुश क्षेत्रवासियों ने इंजिनियर दीपक पाठक और उनके समस्त स्टाफ़ व राष्ट्रीय जजमेंट की टीम को मोहल्लेवासियो ने काफी उत्साहित होकर बधाइयां दी है।

संवाददाता – नितिन, लटेरी (म0 प्र0)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More