सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं से निकल रहे जहरीले धुऐं से लोगों का जीना मुहाल
लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं से इनदिनों निकल रहे जहरीले धुऐं ने क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। बरसात के दिनों में सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले इस धुऐं के कारण नगर में दिन के समय में भी अधेंरा सा छाया रहता है।
सेंचुरी पेपर मिल प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही से मिल से निकलने वाला जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण क्षेत्रवासियों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल से लगातार निकलने जहरीले धुऐं से नगरवासी बेहद परेशान हैं।
बीते लम्बे समय से सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं द्वारा क्षेत्र में फैलाये जाने वाले जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से परेशान क्षेत्रवासी मिल प्रदूषण को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के द्वारा क्षेत्र में फैलाये जा रहे प्रदूषण को लेकर पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
Comments are closed.