मध्य प्रदेश : श्योपुर महत्वपूर्ण खबरें एक नजर में

1-श्योपुर पोलिस ने पकड़ी 24 पाव देशी अवैध शराब

थाना बारगवा क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुशार आरोप8 संतोष पुत्र नट्टू जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी लाहरौनी को आम रोड पर अवैध रूप से 24 पाव देशी शराब जिसकी कीमत 2400 रुपये ले जाते पकड़ा है पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 कायम कर लिया है।

2-तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो पिकप ने मारी अधेड़ को मारी टक्कर

जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत जय स्तम्भ चौराहे के पास तेज रफ्तार एवम लापरवाही के चलते बोलेरो पिकप वाहन ने अधेड़ को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक 31ईए0426 के चालक के द्वारा अमरनाथ पुत्र फूलचंद्र गोयल उम्र 67 वर्ष निवासी श्योपुर को टक्कर मार दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 279,337,के तहत मामला पंजीकृत कर दिया गया है।

3-गांजा फूंकते 2 युवको को पुलिस ने पकड़ा

जिले के थाना आवदा के अंतर्गत गौ शाला के पास गांजा फूंकते हुये पुलिस ने युवको को धर दबोचा पुलिस से मिली जानकारी के अनुशार आरोपी रामकिशोर पुत्र मोहनलाल आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी अम्बाला का सहराना जो रात के समय गौ शाला के पास मिट्टी की चिलम में अधजला गांजा पीते हुए पकड़ा गया वही दूसरी तरफ राजपाल आदिवासी पुत्र सीताराम उम्र 30 निवासी अंबाला सहराना को माली पुरा खुर्द पर चिलम के साथ गांजा पीते पकड़ा पुलिस ने आरोपीयो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 27 का मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।

4-श्योपुर सट्टा खिलाते युवक को पकड़ा

जिले के थाना देहात के अंतर्गत एक युवक को सट्टा खिलाते पकड़ा गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुशार आरोपी रामलखन पुत्र बद्रीलाल मीणा उम्र 45 वर्ष जो कि प्रेमपुरा मैन सड़क पर 215 रुपये की सट्टे के नम्बर से लिल्हि हुई पर्चियों के साथ पुलिस ने बरामद किया। आरोपी पर धारा 4 सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

5-खेत से ट्रेक्टर निकालने की बात को लेकर मारपीट

थाना मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट को लेकर मामला सामने आया है।
फरियादी ओमप्रकाश पुत्र गोपाल बैरवा निवासी नारायणपुरा ने थाने में आकर रिपोर्ट की है कि फरियादी के घर के सामने पर आरोपी रूप सिंह ,देवी शंकर,बजरंग,राधेश्याम निवासी सदर ने खेत मे से ट्रेक्टर निकाल लेने की बात को लेकर फरियादी के साथ मारपीट कर गाली गलौच की है एवम जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर भदावि की धारा 323,294,506,34 अपराध कायम कर लिया है।

MP नीतेश उपाध्याय RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More