कटनी बैराज के जल स्तर मैं बढ़ोतरी, बरही में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया

कटनी बैराज में,जल स्तर मैं बढ़ोतरी, होगी दोनों टाइम पेयजल आपूर्ति

कटनी नदी के निरंतर घट रहे जलस्तर एवं बैराज के जलस्तर में अत्यधिक गिरावट आ जानें से अपस्ट्रीम में पानी का बहाव शून्य हो जानें के कारण नगर के विभिन्न स्थलों बस स्टेण्ड टेंक, फारेस्ट ऑफिस टेंक, तिलक कॉलेज टेंक, वंशस्वरूप वार्ड डनहिल टेंक, कावस जी शमशान में निर्मित टंकी, कलेक्ट्रेट टंकी, लखेरा संपवैल, माधवनगर टंकी नंबर 2, टंकी नंबर 4, मानसरोवर कॉलोनी टंकी इत्यादि क्षेत्रों में बैराज के माध्यम से होनें वाली पेयज सप्लाई एक दिन छोड एक दिन की जा र

निगम के जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों नें जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवसों हुई अच्छी बारिश के फलस्वरूप बैराज में फुल लेबल तक पानी भर चुका है जिसके कारण जिन क्षेत्रों में पेयजल कटौती की जा रही थी उनमें प्रतिदिन पेयजल सप्लाई किये जानें के निर्देश निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरें नें प्रदान किये है।

विभाग नें जानकारी देते हुए बताया कि कल 26 जुलाई 2021 से नगर के कटौती वाले क्षेत्रों में फिर से पेयजल सप्लाई प्रतिदिन की जावेगी। निगमायुक्त श्री धाकरे नें नागरिकों से पेयजल का अपव्यय न करनें की अपील है।

बरही क्षेत्र के भरेवा गांव में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,उमड़ा जनसैलाब

कटनी।कहते हैं बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त नहीं होता गुरु ही ब्रह्मा गुरु ही विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरुर साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में अच्छी चहल-पहल देखी गई अपने अपने हिसाब से भक्त गुरुओं के दर्शन किए एवं दर्शन लाभ लिए

इसी कड़ी में,बरही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवा मैं गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया परंपरा अनुसार सागर इंदौर कटनी दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु पंडित रवि शंकर पांडे दादू जी महाराज के दर्शन कर पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गुरु जी द्वारा भक्तों को गुरु शब्द का प्रवचन के माध्यम से श्रवण कराया गया भक्तों में दिनेश कुमार चौबे दीपक सौधिया मौजूद रहे।।

RJ श्यामलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More