वसूली करने वाले सिपाहियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर
मामला उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले की तहसील पूरनपुर का है जहाँ वर्षो से जमे सिपाहियों द्वारा निवासी अमजद हुसैन उर्फ गुड्डू की असम हाईवे के सिरसा चौराहा पर मिठाई की दुकान है सिपाही दुकानदार को प्रताड़ित कर रहे कथित डोडा तस्करी के झूठे आरोप लगाकर ढाबा मालिक से 1.10 लाख रुपये वसूली की डिमांड कर रहे थे वसूली से संबंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ था,
जिसमें एक कांस्टेबल दरोगा कुलदीप से बात होने का तर्क दे रहा था। इसके अलावा ढाबा पर डोडा तस्करी का आरोप लगाते हुए चार कांस्टेबलों ने उससे 1.10 लाख रुपये की वसूली की थी। आरोप में घिरे तीन सिपाहियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा इस प्रकरण की जांच के लिए पुलिस ने पूरनपुर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए ढाबा मलिक और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
ढाबा अमजद का भाई हामिद हुसैन चलाता है। गुड्डू, जमाल, राजीव तीन अज्ञात सहित 25 लोगों पर जून माह में रात्रि बंदी के दौरान दुकान खोलने पर महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप है कि दर्ज रिपोर्ट को निपटाने को उससे 20 हजार रुपये की वसूली की गई। गुड्डू ने इसकी शिकायत शुक्रवार को एसपी से की। एसपी ने वसूली के आरोपी कांस्टेबल सुरेंद्र पटेल, हनुमान यादव, विक्की को लाइन हाजिर कर दिया।
Comments are closed.