हल्द्वानी : इंदिरानगर के एक हजार दस परिवारों पर बेघर होने का संकट, चस्पा किए नोटिस

ऐजाज हुसैन

हल्द्वानी। रेल महकमे की कार्यवाही से हल्द्वानी के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के इंदिरानगर में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है और यहां के वाशिंदों को बेघर होने का खौफ सताने लगा है। यहां रेल महकमे ने 1010 परिवारों को अतिक्रमणकारी मानते हुए 15 दिन में बेदखली का नोटिस जारी किया है।

इससे कुछ माह पूर्व रेल महकमे ने 1581 परिवारों को नोटिस जारी किया था। जिसे स्थानीय लोगों ने न्यायालय में चुनौती दी थी और यह मामला विचाराधीन है। इसी बीच सोमवार को एक बार फिर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रेलवे द्वारा एक बार फिर से नोटिस चस्पा किये गये हैं।

इन नोटिसों में लोगों को रेलवे की भूमि से कब्जा हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। रेलवे की मानें तो हल्द्वानी से गौजाजाली तक 38.89 हेक्टेयर जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। पूर्व में रेलवे ने लोगों को नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुलाया था जिसमें कुछ ही लोग ही पहुंचे।

इससे पूर्व रेलवे अधिकारियों ने SDM कार्यालय हल्द्वानी में एसडीएम मनीष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया के साथ बैठक की गयी।इस कार्यवाही के दौरान सीनियर सैक्शन इंजीनियर काठगोदाम केएन पांडे, नैनीताल केदार प्रसाद, आईपीएफ रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर बनभूलपूरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक तथा रेलवे की जीआरपी के नरेश कोहली मय फोर्स के मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More