नाबालिग लड़की ने लगायी फांसी पुलिस कर रही है जाँच
आर जे न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर थाना बल्दीराय चौकी वालीपुर की ग्राम सभा केवटली 13से 14वर्ष की लड़की जिसका नाम रेशमा पुत्री देविदिन ने फांसी लगा ली फांसी लगाने के कारणों का सही पता नही लग पाया है घर वालों का कहना है दरवाजा अंदर से बंद था थाना अध्यक्ष बल्दीराय क़ो दी गई
सुचना मोके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष मोके पर घर के बाहर भारी भीड़ पुलिस जाँच कर रही है जाँच के बाद ही फंसी लगाने के कारणों का पता लग पायेगा थाना बल्दीराय ने बताया की कोई सुसाइट नोट नही मिला काफ़ी देर से पहुँचे वालीपुर चौकी इंचार्ज भीड़ के सामने पुलिस क़ो ही गाली देते नजर आये
लेकिन पोस्टमार्टम के लिए पुलिस खोजती रही प्राइवेट गाड़ी इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अपने से बड़े अधिकारी क़ो गाली देते नजर आये जिसकी शिकायत थाना बल्दीराय और एसपी सुल्तानपुर से की गई आखिर पुलिस वालों की संवेदना कहाँ मर जाती है
क्या पुलिस प्रशासन के पास लाश क़ो ले जाने और पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था नही लाश क़ो कफ़न से लिपेट कर घर वाले करते रहे लाश क़ो ले जाने वाली गाड़ी का इंतजार
सुल्तानपुर से रिपोर्ट मुकेश
Comments are closed.