हैरान कर देने वाला मामला, 1 दिन की नवजात बच्ची हुई गर्भवती, रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सक भी हैरान

मेडिकल वर्ल्ड में कई अजीबोगरीब केसेस देखने और सुनने को मिलते हैं इन केसेस को जानने के बाद कई बार यकीन कर पाना बहुत मुश्किल होता है यदि आपको पता चले कि 1 दिन की नवजात बच्ची प्रेग्नेंट है तो आपको लगेगा कि ऐसा तो असंभव है लेकिन जुलाई की शुरुआत में इजरायल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है यहां डॉक्टर्स की टीम तब हैरान हो गई जब उन्होंने पाया कि 1 दिन की नवजात बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा था यह काफी एक्सट्रीम कंडीशन में होता है पूरी दुनिया में 5 लाख बर्थ केस में ऐसा एक मामला सामने आता है

बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का जन्म इसी महीने की शुरुआत में इजरायल के आसुता मेडिकल सेंटर में हुआ था इसके बाद डॉक्टर ने पाया कि बच्ची का पेट काफी अजीब सा है जिसकी वजह से उन्होंने बच्ची का एक्सरे करवाने का निर्णय लिया एक्स-रे रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के पेट में दूसरा बच्चा पल रहा है इसके बाद टीम हैरान रह गई दरअसल बच्ची की मां के गर्भ मे ट्विन थी लेकिन इनमें से एक ट्विन अपनी बहन के पेट में पलने लगी।

बताते चलें कि इस बच्ची का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ था जब वह मां के पेट से बाहर आई तो डॉक्टर को उसके पेट के अंदर कुछ होने का एहसास हुआ अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे ने दूसरे बच्चे की बात कंफर्म हो गई इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत एक्टिव हो गई जांच में दिखा की बच्ची के पेट में छोटा सा भ्रूण था उसे तुरंत सर्जरी के जरिए बच्ची के पेट से बाहर निकाला गया।

हालांकि डॉक्टर का कहना है कि अभी इसके चांसेस है कि बच्ची के पेट में ऐसे कुछ और भ्रूण मौजूद है इस वजह से अभी बच्ची को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है बच्ची के पेट से जो भ्रूण निकाला गया उसमें दिल और हड्डियां बन गई थी अब सर्जरी के बाद बच्ची रिकवर कर रही है

वही 27 जुलाई को डॉक्टर ने इस केस को डिस्क्लोज किया सभी इस मामले को जानकर हैरान है मेडिकल टर्म में इसे पैरासिटिक ट्विन कहा जाता है इसमें एक ट्विन अपने दूसरे ट्विन की बॉडी पर डिपेंड हो जाता है और उसी के जरिए बड़ा होने लगता है लेकिन कई बार यह पैरासिटिक ट्विन मर जाता है और फिर ट्यूमर में बदल जाता है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More