प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार दे रही मुफ्त राशन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़- लखनऊ।

  • भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री की योजनाओं के प्रति लोगों को किया जागरूक

लखनऊ। मोदी सरकार कि सर्वोच्च प्राथमिकता है गरीबो का सशक्तीकरण और गरीबों को विश्वास भी है कि चुनौती कितनी भी बड़ी हो देश का प्रधानसेवक मोदी उनके साथ है पूरे विश्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तारीफ हो रही है आज जब 100 साल बाद कोरोना जैसी विपत्ति के कारण दुनिया के कई देशों में भुखमरी आई परन्तु भारत में ऐसा नहीं हुआ देश में कोई भूखा न रहे ये लक्ष्य भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है इसीलिए गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दीपावली तक प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को मुफ्त में राशन देने का काम देश की मोदी सरकार कर रही है

उक्त बातें आज मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत उत्तर प्रदेश में सरकारी खाद्य व राशन वितरण केंद्रों पर आयोजित किये गये “अन्न महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ जिले में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के सिसेंडी व भौन्दरी एवं लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र मे शारदानगर,रुचिखण्ड-2 में सरकारी खाद्य व राशन वितरण केंद्रों पर आयोजित कार्यकर्मो में भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लाभर्थियों को खाद्यन्न वितरण करते हुए उनके बीच कहीं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है और सरकार की उज्ज्वला, प्रधानमंत्री गरीब आवास, हर घर शौचालय, आयुष्मान जैसी सैकड़ो लाभकारी योजनायें पात्र लाभार्थियों तक पहुँच रही है और उनका लाभ उन्हें मिल रहा है, प्रधानमंत्री मोदी स्वयं देश और प्रदेश के नागरिकों से आनलाइन जुड़कर उनसे संवाद करके सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लेते और उन्हें जानकारी देते है जिससे देश के हर जरूरतमंद व्यक्ति और परिवार को इन लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले।

उन्होंने ने कहा आज देश और प्रदेश का गरीब, पिछड़ा, दलित, किसान, महिलायें, युवा व व्यापारी मोदी और योगी सरकार के काम और योजनाओं से संतुष्ट है आज उत्तर प्रदेश के लाखों परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक साथ मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है गरीब कल्याण अन्न योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू होने के बाद लाभार्थी उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में लगभग दोगुना राशन मिल रहा है और नवम्बर-2021 तक हर जरूरतमंद व्यक्ति और परिवार को इस योजना के तहत निशुल्क राशन मिलेगा। हम सभी को इस प्रकार की लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना चाहिये जिससे अधिक से अधिक परिवार लाभान्वित हो सके। इस अवसर मोहनलालगंज के सिसेंडी में सरकारी खाद्य व राशन वितरण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मोहनलालगंज की उपजिलाधिकारी डॉ० शुभी सिंह, बी.डी.ओ. अजीत सिंह, ए.डी.ओ. पंचायत रामगोपाल यादव, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुयश कुमार भी उपस्थित थे।

आज के कार्यक्रमों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोकरन वर्मा, जिला महामंत्री रामलाल वर्मा, पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार पाण्डेय, भाजपा नेता संजीव अवस्थी, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप द्विवेदी”गुड्डू”, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, मण्डल महामंत्री अंजनी शुक्ला, सरोजनीनगर दक्षिण-3 के मण्डल उपाध्यक्ष कमल नयन मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष सोनू शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि राजेश जायसवाल”राजू”, आशीष मिश्रा, मदन मिश्रा, भगौती प्रसाद यादव प्रधान, पूर्व प्रधान बच्चू लाल यादव, कल्लू शुक्ला, सुनील गुप्ता, महेश शुक्ला, बीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, लाभार्थी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट -ए,के,दुबे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More