जंगल बचाओ, जल बचाओ अभियान के तहत पर्यावरण प्रेमियों का हुआ महाकुंभ

जंगल बचाओ जल बचाओ अभियान के तहत बक्सवाहा जंगल को बचाने के लिए बक्सवाहा में पर्यावरण योद्धाओं का हुआ महाकुंभ पर्यावरण प्रेमी मंजूषा गौतम

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश छतरपुर जिलान्तर्गत बक्सवाहा जंगल के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब, इत्यादि प्रदेशो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश के कटनी जिले की वरिष्ठ समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित हो चुकी एडवोकेट मंजूषा गौतम कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण और जंगल बचाओ अभियान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज सेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवित रहने के लिए जल, जंगल और जमीन का संरक्षित होना जरूरी है।

सभा मे उपस्थित सभी लोगो को पोस्टकार्ड उपलब्ध भी कराया गया ताकि बकस्वाहा जंगल के संरक्षण हेतु पत्र भी भेजा जा सके। ये मुहिम पूरे देश मे भी चलाने पर जोर दिया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए झारखंड रांची से कमलेश सिंह से पर्यावरण योद्धा अपने परिचय के साथ अपने जिलों में व्याप्त पर्यावरण समस्या को सुधारने और जागरूकता के साथ युवाओं के आपसी सहयोग से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतरीन प्रयास करने की जरूरत है।

Save the forest, save the water campaign, the great Kumbh of the environment lovers

समाज सेवी मंजूषा गौतम सभी पर्यावरण योद्धाओ के द्वारा जागरूकता पदयात्रा के साथ नर्मदा के तट पर आगमन के साथ पूजन वंदना, पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प, कैलाश धाम की यात्रा भी की गई । बकस्वाहा जंगल के भ्रमण के दौरान वृक्षो में रक्षासूत्र भी बांधा गया, वृक्षो से चिपक कर चिपको आंदोलन की स्मृतियों को स्मरण कराया गया, साथ ही संकल्प लिया गया की आवश्यकता पड़े तो पुनः पूरा देश एकत्रित होकर बकस्वाहा जंगल के संरक्षण के लिए आवाज बुलंद किया जाएगा। आज लाखो लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं, साथ ही समाज सेवी मंजूषा गौतम ने  प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया कि हमे हीरा नही ऑक्सीजन चाहिए, तुच्छ हीरे के कारण प्राकृतिक संसाधनों को खत्म किया जाना समझ से परे है, इसकी रक्षा किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी कमलेश कुमार सिंह झारखंड राचीं ,एडवोकेट समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी मंजूषा गौतम कटनी  समाज सेवी संजय कुमार बबलू समस्तीपुर बिहार, भूपेंद्र जी राय बरेली, (म.प्र ),समाज सेवी मिथलेश परमार छतरपुर , आर आर उपाध्याय दिल्ली, कृति केशव , राजा महाराज, टी के सिन्हा , सुरेंद्र साहु, आस मोहम्द, प्रीति जी, गुलाब चंद,लिटिल जूनियर सिद्धि सिंह,लिटिल ऋद्धि सिंह, लिटिल जूनियर विराट गौतम, समाज सेवी राखी सिंह, विकास जी, रोहित जी, वेंकयी जी, रितेश जी इत्यादि के साथ सैकड़ो की संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आए पर्यावरण योद्धा उपस्थित रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More