कृषि में घाटा होने से युवक ने खोया मानसिक संतुलन, फाँसी लगाकर की आत्महत्या:-

फर्रुखाबाद :- कोरोना काल में जब से लॉक डाउन लगा तब से देश में निम्न व मध्यम वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो गया है। धंधे पिट गए खेतीमें भी लगातार होता चला आ रहा है। इसी क्रम में एक और किसान ने घाटे की सम्भावना में जान दे दी। खेती में नुकसान होने की टेंशन में युवक प्रवेंद्र कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रवेंद्र कुमार मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बनपोई निवासी रमेश का 19 वर्षीय पुत्र था। प्रवेंद्र कुमार ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते कमरे में कुंडे से लटककर आत्महत्या ली। रात्रि में जब बड़ा भाई शंकर ठंड लगने पर कमरे के अंदर चादर लेने गया तो उसने प्रवेंद्र कुमार का शव लटकते देखा।

प्रवेंद्र के शव को देख कर शंकर के पैरो तले जमीन खिशक गई, वह भाई को फाँसी पर लटकते देखकर बुरी तरह चीखने लगा, जिससे सभी परिजन जाग गए।आनन फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।प्रवेंद्र कुमार के पिता की सन 2013 में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। प्रवेद्र की मौत पर मां लक्ष्मी देवी तथा भाइयों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। प्रवेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। सबसे बड़े शंकर व ओमवीर की शादी हो चुकी है। छोटे भाई नन्हे की अभी शादी नहीं हुई है।

प्रमेन्द्र कुमार की तीन बहनों में रजनी, विद्या व मोहिनी में रजनी की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रवेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। लॉक डाउन में उसकी नौकरी छूट गई थी। वह गांव में खेती करने लगा लेकिन खेती में भी नुकसान होने की वजह से प्रवेद्र मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। उप निरीक्षक अजय कुमार ने शव का पंचनामा भरा। परिजनों ने प्रवेद्र कुमार का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिस पर प्रमेन्द्र का शव पुलिस ने परिजनों को शौंप दिया।

बैठक में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने की बनाई रणनीति:-

फर्रुखाबाद :- आने बाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर अति महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति बनायी गयी। जिलाध्यक्ष ने जनपद की चारों विधान सभा सीटों पर साइकिल का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उनके प्रयासों की कार्य कर्ताओं द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशिता हेतु आवेदकों की बैठक हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी के निर्देश पर सेक्टर कमेटियों तथा बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारियां विधानसभा बार सौंपी गई। जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी ने वताया कि आगामी समय में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची में नए वोट बनवाने, गलत वोट कटवाने तथा संशोधन हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सभी आवेदकों को अपने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारियां सौंपी गई। नए मतदेय स्थल बनवाने तथा संशोधन सम्बन्धी कार्य भी प्रमुख रूप से करने के निर्देश दिए गए।

स. पा. की बैठक में पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, सर्वेश अंबेडकर, डॉ. जितेंद्र सिंह यादव, डॉ. सुबोध यादव, महेंद्र सिंह कटियार, अरशद जमाल सिद्दीकी, चेयरमैन हरीश यादव, रामशरण कठेरिया, डॉ. सी.पी. निर्मल, रामविलास माथुर, योगेंद्र सिंह (चन्नू) नागेंद्र सिंह शाक्य, करण सिंह, विजय यादव, राघव दत्त मिश्रा, मन्नान खान, तहसीन सिद्दीकी, डॉ. अरविंद गुप्ता, शिव प्रताप सिंह (चीनू ), अकरम जमील, पातीराम वर्मा, सिराजुल आफाक मुन्ना, शशिकांत दिवाकर, विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार, उदय प्रताप सिंह (भोला), रामविलास राजपूत, अमित यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

राष्ट्रीय जजमेन्ट / विक्रान्त सिन्हा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More