मुरादाबाद : हत्यारी मां ने अपने दो मासूम बेटे का चाकू से काट दिया गला

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में शनिवार दोपहर ऐसी भयानक वारदात हुई। जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल उठेगा। यहां एक मां ने बड़ी ही बेदर्दी से अपने दो मासूम बेटों की चाकू से गर्दन रेत दी। जिसमें छोटे बेटे आदर्श उर्फ नक्ष (4) की मौत हो गई, जबकि बडे बेटे की हालत गंभीर है। इसके बाद महिला ने अपनी भी गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घायल महिला और उसके एक बेटे को दिल्ली रोड स्थित टीएमयू में भर्ती कराया गया है।

समाज को झकझोर देने वाली यह सनसनीखेज वारदात शनिवार दोपहर करीब बारह बजे की है। पुलिस के मुताबिक, घोसीपुरा निवासी देवेंद्र पीतल फर्म में पैकिंग का ठेकेदार है। परिवार में पत्नी प्रीति के अलावा दो बेटे दक्ष (8) और आदर्श उर्फ नक्ष (4) हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र को फर्म से समय पर पैसा नहीं मिलता है। इसी को लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर कलह होती रहती है। प्रीति चाहती थी कि उसका पति ठेकेदारी छोड़कर कोई और काम करे, मगर देवेंद्र इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर शनिवार को भी उनके बीच विवाद हुआ था।

इसके बाद प्रीति ने गुस्से में आकर अपने दोनों बेटों की चाकू से गर्दन रेत दी। इस घटना में छोटे बेटे आदर्श उर्फ नक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। इसके बाद महिला ने चाकू से अपनी गर्दन पर भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना से परिवार में चीख पुकार मच गई। इसके बाद गांव के अन्य लोग भी आ गए। पुलिस और एंबुलेंस 108 सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल मां बेटे को मूंढापांडे के सरकारी असप्ताल भिजवा दिया गया,

जहां से गंभीर हालत में दोनों को प्रीति और उसके बड़े बेटे दक्ष को पाकबड़ा स्थित टीएमयू में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। पति व परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि महिला ने घरेलू विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है। हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल महिला और उसके बेटे का उपचार चल रहा है। छोटे बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More