दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपित को पांच बार आजीवन कारावास

सिवनी। विशेष न्यायाधीश (पॉस्को) सुमन उइके की अदालत ने बुधवार को दुष्कर्म और हत्या के जघन्य सनसनी खेज मामले में दरन्दगी करने वाले आरोपित को पांच बार आजीवन कारावास की सजा से दंडित करने का फैसला सुनाया है।

मीडिया सेल प्रभारी मनोज सैयाम ने बताया कि पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने का नियम है। इसी आधार पर आरोपित नाबालिग पीड़ित युवती का रिश्तदार होने के कारण दोनों के नाम, पता एवं अन्य जानकारी प्रकट नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में थाना बंडोल अंतर्गत एक ग्राम के निवासी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट  दर्ज कराया कि वह और उसकी पत्नी बाहर मजदूरी करने गए थे,

जब अपने ग्राम आये तो पता चला कि उसकी नाबालिक बेटी को उसी के शादीशुदा रिश्तेदार के द्वारा बहला फुसलाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया, जिससे नाबालिक गर्भवती हो गई और सातवें महीने में अपने घर में ही डिलीवरी कराया, जिससे एक शिशु का जन्म हुआ और दुष्कर्म को छिपाने के लिए नवजात शिशु की हत्या कर उसे दफना दिया।

जिस पर बंडोल पुलिस ने दुष्कर्म और नवजात शिशु की हत्या का मामला दर्ज कर तत्कालीन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आरपी गायधने द्वारा अनुसंधान किया गया। जिसमें कार्यपालक मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में नवजात शिशु के शव को कब्र से निकलवाकर डीएनए करवाया एवं बयान लिए और अन्य कार्यवाही पूर्ण कर कर आरोपित रिश्तेदार के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया था।

म०प्र० सिवनी RJ संबाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More