सतना : एमएलए के पूर्व प्रत्याशी का वीडियो वायरल, पैसों के विवाद में युवक से चटवाया थूक, सिर पर रखवाया जूता

मध्यप्रदेश के सतना से ऐसी घटना सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार करती है। यहां दबंगों ने कुछ पैसों के विवाद में युवक को पहले तो बुरी तरह पीटा, लेकिन जब इतने भर से तसल्ली नहीं हुई तो जमीन पर थूककर उसे चटवाया, अपना जूता सिर पर रखवाया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस पूरे कृत्य का वीडियो सामने आया है। घटना 15 अगस्त की है।

एमपी के सतना जिले में एमएलए के पूर्व प्रत्याशी का वीडियो वायरल (Satna Viral Video News) है। वायरल वीडियो में वह अपने साथी के साथ एक युवक की पिटाई कर रहा है। साथ ही पीड़ित युवक से थूक चटवाया है। विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर है। दोनों दबंगों के हाथ में पाइप सरीखे डंडे हैं। कुछ देर में एक शख्स अपना दायां पैर उठाता है और पीड़ित व्यक्ति से जूता सिर-माथे पर लगाने का हुक्म देता है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पूर्व एमएलए प्रत्याशी शशांक सिंह कैसे पीड़ित युवक को पीट रहा है। साथ ही थूक फेंककर उसे चाटने के लिए कहता है। इसके बाद वह जूते पर सिर रखने का हुक्म देता है। पीड़ित शख्स डर से उसके जूते पर सिर रख देता है। इस दौरान शशांक सिंह उसे भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। यह वीडियो 15 अगस्त का है। मंगलवार की शाम पीड़ित शख्स एडिशनल एसपी के ऑफिस में लिखित शिकायत कर जन सलामती की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर लौट रहा था पीड़ित

पीड़ित संतोष पांडे ने बताया कि 15 अगस्त को अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए गए थे। लौटते वक्त पैसे के लेन-देन को लेकर शशांक सिंह व सुजीत सिंह समेत चार लोगों ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में बिठाकर दूर ले गए और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने जमीन पर थूका और मुझसे चाटने के लिए कहा। जान बचाने के लिए मैनें ये भी किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना जूता सिर पर रखा और किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित के शरीर पर पिटाई के निशान भी हैं।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

घटना के दो दिन बाद पीड़ित संतोष पांडेय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी फरार थे, जिस कारण उन पर 10-10 हजार का इनाम रखा गया था। मंगलवार रात उन्हें सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More