बारिश के बाद रानीपुर समरधीरा सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

●खानापूर्ति करने में लगा पीडब्लूडी महकमा

फरेंदा,महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर स्थित लिंक मार्ग रानीपुर समरधीरा सड़क की स्थिति नारकीय हो गया है। इस सड़क पर चलना सीधे मौत को आमंत्रित करने के जैसा है। थाना क्षेत्र के हजारों राहगीरों का इस सड़क पर चलना दुभर हो गया है। यहां के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों से कहा लेक़िन सब हवाहवाई साबित हो रहा है।

गोरखपुर नौतनवा हाईवे से लिंक मार्ग रानीपुर समरधीरा सड़क सीधे जनपद महाराजगंज से जोड़ती है। इस सड़क पर सैकड़ों गाँव के लोगों का आवागमन रहता है। अभी कुछ दिन पहले रानीपुर समरधीरा पर स्थित सुधारपुर में एक राहगीर बड़े गड्ढे में गिरने से हाथ टूट गया। ऐसे बहुत सी घटनाएं इस मार्ग पर

रानीपुर समरधीरा सड़क को लेकर ना तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। ना तो सरकार के बड़े पदों पर बैठे अफसर की इन जनप्रतिनिधियों और अफसरों की नजरअंदाज की वजह से आज गांव की सड़कें गड्ढे और कीचड़ में तब्दील हो गया है। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बड़े बड़े जनप्रतिनिधियों की लाइन लगी हुई है। लेकिन रानीपुर समरधीरा मार्ग पर किसी भी जनप्रतिनिधि का काफिला निकलता दिखाई नही दे रहा है।

सड़कों की खस्ताहाल को दूर करने के लिए ग्राम सभा समरधीरा के वर्तमान प्रधान ने समरधीरा पीडब्लूडी की सड़क पर खंडा ईट गिरवाया जिससे राहगीरों को चलने में कोई दिक्कत न हो। लेकिन रानीपुर समरधीरा सड़क की जर्जर स्थिति की बेहतर विकल्प को लेकर ना तो पीडब्ल्यूडी महकमा के द्वारा ठोस पहल नही किया गया। ना ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब बरसात का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है।

इस संबंध में राम गोविंद पांडेय सहायक अभियंता का कहना है। गड्ढे को भरने का काम किया जा रहा है। इस के लिए कोई बजट नही आता है। जब अलग से बजट आएगा तो बेहतर काम किया जाएगा

बाइक लिफ्टर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार,चोरी की 16 बाइक बरामद

महराजगंज। नौतनवा पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 16 बाइक्स बरामद की गई हैं। यह सभी बाइक्स जनपद के अलग-अलग इलाकों से रेकी कर चुराई गई थीं। बाइक चुराने के बाद गिरोह के सदस्य उसे नेपाल ले जाकर बेच देते थे।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा किया। बताया कि नौतनवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने ले जा रहे शातिर किस्म के अपराधी को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्त पकड़े गए। अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई कुल 16 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कीं।

बरामद चोरी की बाइक के संबंध में थाना नौतनवा में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन सभी मुकदमों का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी मोटरसाइकिल के आरोप में जेल जा चुके हैं । घटना के संबंध में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शातिर चोरों की गिरफ्तारी से जिले में बाइक चोरी की घटना में कमी आएगी।

Maharaj Ganj Sunil RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More