पिता के डाटने पर बेटे द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश

दिल्ली -बवाना जेजे कॉलोनी E Block,वार्ड नं-30, में  रात करीब11 बजे  साहिल नाम के  लड़के  ने आत्महत्या करने की कोशिश की, वजह ये थी कि किसी बात पर उनके पिता ने उनको थप्पड़ मारा। लड़के ने गुस्से में घर के अंदर दरवाजे बंद कर गैस सिलेंडर में आग लगाई, परंतु परोसियो आग खिड़की द्वारा बुझाई। पर लड़के ने दरवाजा नहीं खोला, बहुत लोगों ने समझाया फिर भी दरवाजा नहीं खोला। फिर पीसीआर जो उस समय पास में घूम रहा था। उनको बोला गया। वो भी आया। फिर भी दरवाजा लड़के ने नहीं खोला। अंत में लोगों ने खिड़की तोड़ कर लड़के को निकाला।

आज के बच्चे कितने सेंसेटिव हो चुके हैं वह इस घटना से पता चलता है कि मां बाप की थोड़ी सी फटकार भी नहीं सह सकते जबकि मां-बाप उनके भले के लिए ही उनसे कुछ कहेंगे परंतु आज के बच्चों को ऐसा लगता है कि मां-बाप उनके दुश्मन हो गए हैं यह सोच आज की युवा पीढ़ी को रसातल में ले जाएगी जब कि बच्चों के लिए मां बाप ही पहली पाठशाला होते हैं फिर भी उनकी थोड़ी सी डांट फटकार नहीं सुन सकते, उनकी गलतियों को बताओ तो अपने आप को खत्म करने जैसी घिनौनी हरकतें करने लगते हैं

Rajkumar poddar journalist RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More