पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों ने युवक पर धारदार चाकू से किया वार, घटनास्थल पर मौत

सागर जिले के देवरी थानांतर्गत नेशनल हाइवे 44 परी होटल की घटना।आदतन आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम।

देवरी कलां/सागर जिले के देवरी थानांतर्गत नेशनल हाइवे 44 किनारे स्थित परी होटल मे पुरानी रंजिश के चलते 22 अगस्त की बीती रात मृतक भूपेन्द्र उर्फ भुप्पी पिता गोविंद लोधी उम्र 30 वर्ष अपने साथी राकेश लोधी एवं अतुल पटैल के साथ खाना खाने परी होटल पहुंचे जहां पर लगभग 15 मिनिट बाद शुभम चौरसिया, पल्टू लोधी एवं शंकर रैकवार परी होटल पहुंचे जहां पर पहले से भूपेन्द्र लोधी को पुराने रंजिश के चलते गाली गलौच करने लगे। थोड़ी देर बाद शांतनु ब्रजपुरिया घटना स्थल पहुंचकर भूपेन्द्र लोधी को गालियां देने लगा।

शुभम चौरसिया ने होटल के किचन मे से दौड़कर चाकू उठाकर लाया और भूपेन्द्र लोधी को जान से मारने की नियत से सीने में चाकू मारा, खून निकलने लगा भूपेन्द्र लोधी वही होटल के सामने गिर गया। तभी पन्टू लोधी ने वही से एक पत्थर उठाकर मारा जो उसे पीठ मे लगा, इतने मे शांतनु भी किचन से चाकू उठाकर लाया भूपेन्द्र को मारा जो उसे पेट में लगा, हमलोग बचाव को आये तो तभी परी होटल वाले नीरज कोरी, सूरज कोरी ने वहीं रखी कुर्सियाँ मारी जो भूपेन्द्र को सिर मे पीठ मे लगी, हम लोग हट कर दूर खड़े हो गये। तभी शंकर रैकवार ने वही पडा पत्थर मारा जो सिर मे लगा और सभी मारपीट कर भाग गये।

फिर मैने भूपेन्द्र के भाई अप्पू लोधी को फोन लगाकर घटना बतायी थोड़ी देर बाद अप्पू लोधी आ गया फिर हमलोग भूपेन्द्र को इलाज के लिये देवरी अस्पताल लेकर आये जहाँ पर डाक्टर साहब ने भूपेन्द्र को मृत होना बताया जो भूपेन्द्र का शव देवरी अस्पताल में रखा है। मैं थाना रिपोर्ट को आया हूँ। घटना मैने व अतुल पटेल ने देखी है। और पूरी आपबीती देवरी पुलिस को सुनाएं जिस पर देवरी पुलिस ने धारा 302 294 34 धारा के तहत6 आरोपियों मामला दर्ज कर लिया गया घटना के दूसरे दिन सागर से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसके साथ एडिशनल एसपी विक्रम से एवं देवरी पुलिस बल मौजूद रहा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More