कन्नौज : खुदाई में निकले सिक्के लेकर भागा जेसीबी चालक

जमीन के विवाद में दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट

कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सोमवार को जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई में सिक्कों से भरा कलश निकला है। जेसीबी चालक कलश लेकर भाग गया। टीले के पास ग्रामीणों को कुछ सिक्के मिले हैं। इसकी धातु की पहचान की जा रही है। जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य के दौरान रायपुर गांव में टीले की खुदाई हो रही थी।

इस दौरान जेसीबी चालक को कलश मिल गया। ग्रामीणों ने बताया कि कलश सिक्कों से भरा था। कलश और इसमें सिक्के निकलने की जानकारी पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि टीले से निकले मिट्टी के कलश में पुरातत्व काल के एल्युमिनियम के सिक्के भरे थे।

जेसीबी चालक इन्हें सोने और चांदी के समझकर कलश लेकर भाग निकला। ग्रामीणों को मौके पर कुछ सिक्के मिले। इन्हें उन्होंने उठा लिया। ग्रामीण सिक्के की धातु की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग को दे दी है। अब पुलिस

जमीन के विवाद में दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट

कानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी दिव्यांग व्यक्ति छोटेलाल व उसकी भाभी लीलावती के साथ गांव के ही हरीकिशन पुत्र महावीर शिवनारायण पुत्र महावीर राजू पुत्र शिवनारायण श्रीराम आदि लोग मिलकर दिव्यांग व्यक्ति के दरवाजे चढ़ कर महिलाओं व छोटे लाल के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया

Kannauj: JCB driver ran away with coins found in excavation

जिसकी शिकायत लेकर थाना सजेती की पुलिस चौकी नियवेली गया वहां पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया पुलिस गांव आईचौकी आनेको कहा प्रार्थना पत्र 6/8/2021को दिया लेकिन चौकी पुलिस विरोधियों के इसारे पर चलकर मेरी एफ आई आर आज तक नहीं लिखी गई छोटे लाल ने बताया कि मैं अब अपने संगठन को बुला कर थाना परिसर में ही वैठकर आमरण अनशन अथवा भूख हड़ताल करने की योजना बनाई जा रही है

कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More