शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण-पत्र दें, नहीं तो रोका जायेगा बेतन-जबलपुर कलेक्टर

वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि 25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन के द्वितीय महाभियान आयोजित होने जा रहा है इसमें सभी पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवायें।
प्रथम डोज के जो बच गये हैं उन्हें तथा जिनको द्वितीय डोज लगना है पहचान कर उन्हें टीका लगवायें। इस कार्य के जिला जनपद व ग्राम स्तरीय सभी अधिकारी-कर्मचारी व टीम सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि इसके लिए सभी के आदेश व्यवस्थित रूप से निकाले जायें ताकि वे अपने कार्य ठीक से कर सके।

इसके साथ ही कहा कि सभी जिला अधिकारी और जोनल अधिकारी उन्हें शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण-पत्र दें यदि वे प्रमाण-पत्र नहीं देते हैं तो उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग ले उनकी अपील भी हो कि अधिकतम लोग कोरोना टीका लगवायें।
वैक्सीन ही सुरक्षा का बंधन है अत: जीवन की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवायें. स्वसहायता समूह को भी जिम्मेदारी दें। संपूर्ण टीकाकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पूरे प्रयास करें कि सभी पात्र व्यक्ति को वैक्सीन लग जाये।

सुनील खेवट RJ

कटनी- सिंगरौली रेल खंड की बंद रेलगाड़ियों को चलाने रेल मंत्री, मुख्य रेल प्रबंधक को लिखा पत्र।

कटनी- सिंगरौली रेल खंड की बंद रेलगाड़ियों को शीघ्र चलाए जाने हेतु भारत सरकार के रेल मंत्री जबलपुर मंडल के मुख्य रेल प्रबंधक सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर बंद रेलगाड़ियों को शीघ्र चलाने की मांग की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि कटनी-सिंगरौली रेल खंड में जनरल टिकट आधारित गाड़ी क्रमांक 51679/ 51680 एवं गाड़ी क्रमांक 51675/ 51676 तथा जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी गाड़ी क्रमांक 11651/11652 ट्रेन को कोविड-19 के चलते मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था। महामारी का प्रकोप कम होने के चलते रेल मंडल जबलपुर ने कई अनारक्षित  ट्रेन तथा इंटरसिटी ट्रेन चला दी गई हैं परंतु कटनी- सिंगरौली रेल खंड की पैसेंजर ट्रेन एवं इंटरसिटी गाड़ी नहीं चलाई जा रही है।

अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन तथा जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी के माध्यम से किसान, मजदूर, गरीब, स्कूल/कालेज के छात्र-छात्राएं, छोटे-बड़े व्यापारी, ग्रामीण दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, बीमार व्यक्ति आदि सभी सस्ती तथा सुगमता पूर्वक यात्रा करते हुए अपनी जरूरतें पूर्ण करते थे। कोविड महामारी का प्रकोप भी कम हो चुका है साथ ही रेलवे द्वारा अपने जबलपुर मंडल में कई जनरल टिकट आधारित ट्रेन तथा इंटरसिटी ट्रेन चला दी गई है। अतः कटनी-सिंगरौली रेल खंड के जनसामान्य की सुविधा को देखते हुए बंद पैसेंजर ट्रेन एवं जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी को शीघ्र चलाया जाए।

 RJ हरिशंकर पाराशर म.प्र.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More