फतेहाबाद : शराब पीने से तीन लोगों की मौत

अधिवक्ताओं की कल्याण राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गयी

आगरा – फतेहाबाद तहसील के डौकी थाना क्षेत्र में सोमवार रात कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चौथे व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का दावा है कि सभी ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद उनकी मौत हुई है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ग्रामीणों का कहना है कि डौकी के कोलारा कला गांव निवासी राधेश्याम पुत्र हरिप्रसाद और अनिल पुत्र श्रीनिवास ने सोमवार को ठेके से शराब खरीदकर साथ में पी थी। देर रात दोनों की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। रामवीर की भी शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फतेहाबाद एसडीएम के अनुसार गंभीर हालत में एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारियों ने बताया कि डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कौलारा कलां के तीन लोगों की एक स्थानीय दुकान से शराब पीने से मौत हो गयी। इसकी जांच चल रही है।दो ठेकों के सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम से सच्चाई सामने आएगी। तीन मृतकों में से एक की उम्र लगभग 55 वर्ष है और अन्य दो की उम्र 30 वर्ष के आसपास है।

योगी सरकार द्वारा द्वारा अपने बजट में अधिवक्ताओं की कल्याण राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने के निर्णय का स्वागत

आगरा : फ़तेहाबाद उत्तर प्रदेश योगी मंत्रिमंडल द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि राशी डेढ़ लाख से बढ़ाकर 500000 किए जाने के लिए अधिवक्ताओं की ओर से सामूहिक प्रयास करने के लिए वरिठ अधिवक्ता रमेश चंद पालीवाल एडवोकेट का साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत व उत्साहवर्धन किया साथ ही साफा बांधकर सम्मानित किया तथा मिष्ठान वितरण किया । अधिवक्ताओ ने चलाए गए अभियान की सराहना की ।

Fatehabad: Three people died due to drinking
इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान देव धाकरे एडवोकेट व दीवानी बार के अध्यक्ष मंतिराज सिंह निषाद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया वही रवि दत्त शर्मा एडवोकेट ने साफा बांधकर सम्मानित किया ।साथी अधिवक्ता साथियों को मिष्ठान वितरण करते हुए योगी जी को बधाई दी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More