UPSSSC-PET का पर्चा लीक होने के मामले को लेकर मचा बवाल, पढ़िए क्या है सच्चाई

मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का पर्चा लीक होने की अफवाह है। राज्य के 75 जिलों में कैमरों की निगरानी में पहली बार यह परीक्षा हुई। कहा जा रहा है इसके बाद भी पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

There is a ruckus over the issue of UPSSSC-PET paper leak, read what is the truth

यूपी पीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। जो भी पेपर वायरल हो रहा है, वह गलत और फर्जी है। सोशल मीडिया में जो पर्चा वायरल हो रहा है, वह गलत है। बता दें, मंगलवार को यह परीक्षा दो पालियों में हुई। इसमें 20,73,540 उम्मीदवार शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More