खुद पर गोली चलवाने मामले में आरोपी के पिता को मंत्री बना गया था तो मुझको भी मंत्री बनाया जाए : शायर मुनव्वर राना

खुद पर हमले की साजिश रचने वाला मशहूर शायर मुनव्वर राना का बेटा गिरफ्तार कर लिया गया। सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने लखनऊ स्थित आवास से तबरेज राना को दबोच लिया। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी उसने अदालत में सरेंडर नहीं किया था। इस मामले में शूटर व साजिशकर्ता समेत चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

गिरफ्तारी पर मुनव्वर राना ने कहा कि बेटे तबरेज को उसकी मां व पत्नी के सामने पुलिसकर्मी पीटते हुए घर से ले गए। जबकि एक सांसद के बेटे ने भी ऐसा ही काम किया था, जिसका तबरेज पर आरोप है। मुनव्वर राना का कहना है कि इसके बावजूद उस सांसद को मंत्री बना दिया गया। ऐसे में उम्मीद है कि अब मुझे भी मंत्री बनाया जाएगा।

बता दें कि तबरेज राना ने 28 जून को सदर कोतवाली में तहरीर देकर लखनऊ मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास जानलेवा हमले का मुकदमा अपने चाचाओं के खिलाफ दर्ज कराया था।

मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता नयापुरवा निराला नगर निवासी हलीम और सुल्तान अली के अलावा शूटर व भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे हंसा मजरे बेलाभेला निवासी सत्येंद्र त्रिपाठी व उत्तरपारा निवासी शुभम सरकार को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More