कर्नाटका के हुबली में होटल में बंद करके रखी गई दो लड़कियों को कैमोर पुलिस ने कराया मुक्त

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ म०प्र०राज्य 

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी (भारतीय पुलिस सेवा) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज केडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) विजयराघवगढ़ श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में कैमोर पुलिस ने कर्नाटक में हुबली शहर की अजंता होटल में 2 दिनों से बंद करके रखी गई नन्हवारा ग्राम की दो लड़कियों को कर्नाटक पुलिस की मदद से आजाद कराने में सफलता प्राप्त की है।
ए. सी. सी. सीमेंट वर्क्स कैमोर की सी एस आर हेड श्रीमती एनेट विश्वास के द्वारा टी आई कैमोर अरविंद जैन को जानकारी दी गई कि नन्हवारा ग्राम से बेंगलुरु में जॉब करने के लिए गई दो बच्चियों ने आज सुबह-सुबह किसी तरह फोन अपने परिवारजन को बताया कि साथ में काम करने वाले दो लड़कों के साथ घूमने के लिए कर्नाटक के हुबली शहर में आए थे , जो दोनों लड़कों ने होटल के रूम में 2 दिन से बंद कर लिया है और बाहर नहीं निकलने दे रहे रहे हैं। टी आई कैमोर अरविंद जैन जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी को दी गई, जिनके मार्गदर्शन में कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया जाकर , मौके पर टाउन पुलिस स्टेशन हुबली जिला धारवाड़ कर्नाटक की महिला उपनिरीक्षक पदमा द्वारा पहुंचकर होटल अजन्ता में बंद कमरे से दोनो लड़कियों को मुक्त कराया गया और साथ में दो लड़के जो बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं विजय कुमार एवं वासु कुमार उनको भी पकड़ा गया। बच्चों के परिजनों के पास फोन आने के उपरांत टी. आई. कैमोर अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक सनिल स्वर्णकार और ए. सी.सी. सी एस आर की ओर से अमित सोनी , मनीष शर्मा एवं कुमारी रीना के द्वारा तत्परता पूर्वक बच्चों को पुलिस की मदद दिलाने में सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तत्परता पूर्वक बच्चियों को होटल से मुक्त कराने में किए गए सराहनीय कार्य के लिए टी. आई. कैमोर और उनकी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More